
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 11 मई 2023 / बिलासपुर :-
● नाबालिग से अनाचार करने वाला विधि से संघर्षरत बालक चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे
● नाबालिग बालिका साथ बालतसंग कर बनाया अश्लील वीडियो और वायरल करने की धमकी देकर करता करता रहा यौन शोषण
● आरोपी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख रुपए का डिमांड कर भयादोहन कर रहा था
● विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.05.2023 को नाबालिग पीडिता थाना सरकंडा में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की पीडिता की बुआ के साथ थाना क्षेत्र में रहती है। जहां छुटटी मनाने के लिये 02.10.2020 को पीडिता आयी थी, उस दौरान पीडिता के पूर्व परिचित विधि से संघर्षरत बालक पीडिता को अपने घर पेठा फैक्ट्री के पीछे निखलेश्वर कालोनी चांटीडीह के कमरे में बुलाकर पीडिता के साथ जबरजस्ती अश्लील हरकत करते हुये पीडिता का फोटो व विडियो बना लिया और पीडिता को दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने लगा। पीडिता के विरोध करने के बाद भी विडियो व फोटो को वायरल कर देने की धमकी देकर कई बार पीडिता के साथ बलात्कार किया है। पीडिता की लिखित रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाई में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी का पतासाजी करते हुये लगातार कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर धारा 376 (2),एन 384 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । इसके विरुद्ध जांजगीर जिले में भी 509 b भा द वि का प्रकरण दर्ज है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, उनि बी.आर. सिन्हा, प्र. आर. संगीता नेताम आर. राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, संजीव जांगडे, सोनू पाल, तरुण केशरवानी का विशेष योगदान रहा ।