

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 11 जून 2024 / मंगलवार / बिलासपुर :- रेल्वे क्षेत्र स्थित तोरवा थाना शहर के चुनिंदा थानों में से एक है जो की रेल्वे की जमीन पर ही स्थापित है वही रेल्वे क्षेत्र अपने स्वच्छ वातावरण के लिए पूरे जिले में मशहूर है लेकिन उसी जमीन पर वर्षों से बनी तोरवा थाने में हमेशा क्षतिग्रस्त वाहनों के अंबार सहित कूड़ा करकट भारी मात्रा में देखने को मिलता था लेकिन आज वर्तमान में पदस्थ तोरवा थाने के थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने 25 वर्षों से खड़ी क्षतिग्रस्त उक्त ट्रक को हटवाते हुए अन्य गंदे कूड़ा करकट की भी साफ सफाई करवा कर थाने में स्वच्छ वातावरण कर दिया है वही इससे पूर्व कई थाना प्रभारी रहे लेकिन किसी ने इसकी सुध नही ली थी ।
बता दें कि इंस्पेक्टर राहुल तिवारी जिस किसी थाने में भी रहें है उस थाने में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें है व नव निर्माण कार्य करवाएं है । पूर्व में भी राहुल तिवारी सिरगिट्टी थाना प्रभारी रहते हुए थाना प्रांगण में साफ सफाई करवाने के अलावा थाना प्रांगण में स्वच्छ सड़कों का निर्माण भी करवाया है साथ ही हनुमान की एक सुंदर मंदिर का भी निर्माण करवाया था जिसमे पूजा आज भी होती रहती है ।
25 वर्षों से खड़ी ट्रक को हटाने के वक्त थाना परिसर के बाहर सैकड़ो लोगों का हुजुम लग गया था सभी के जुबान पर यही चर्चा थी कई वर्षों के बाद थाने से यह ट्रक हट रही है । जिले में ऐसे कई अन्य थाने है जहाँ गंदगी का साम्राज्य स्थापित है और वाहन वर्षों से खड़े है जिसपर किसी प्रकार का न्यायालयीन व प्रशासनिक प्रतिक्रिया नही दी जाती है ।