
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 12 मई 2023 / बिलासपुर :- राज्य की लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के परिणाम की लंबी सूची जारी कर दिया है जिसमे बिलासपुर की महिला मृण्मयी शुक्ला का चयन डीएसपी पद पर हुआ है। बता दें कि मृण्मयी शुक्ला का पीएससी में पाँचवी बार चयन हुआ है इससे पूर्व भी वे चयनित होकर हॉस्टल अधीक्षक, एसएएस , नायाब तहसीलदार, फाइनेंस ऑफिसर , जैसे पदों में चयनित थी वही अब पाँचवी बार उप पुलिस अधीक्षक के पद पर इनका चयन हुआ है।
मृण्मयी शुक्ला तिवारी हरबंस शुक्ला की पुत्री व मंगला चौक स्थित नर्मदा नगर निवासी डॉ. निलय तिवारी की धर्म पत्नी है। मृण्मयी के डीएसपी पद पर चयन होने से परिवार के लोग खुशियाँ व गौरव महसूस कर रहे है साथ ही इनके चयन से शहर का नाम भी रौशन हुआ है वही सभी डॉ. निलय तिवारी को लगातार बधाई भी दे रहे है।
