Homeअन्य खबरेनिर्वाचन कार्यालय को मिले ढाई हजार नए ईवीएम मशीन इंजीनियर व मास्टर...

निर्वाचन कार्यालय को मिले ढाई हजार नए ईवीएम मशीन इंजीनियर व मास्टर ट्रेनर्स कर रहे जाँच

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 28 दिसंबर 2022 / आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय को लगभग ढाई हजार नये इव्हीएम मशीन प्राप्त हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया, हैदराबाद से ये मशीने मिले हैं। इन मशीनों की जांच यहां इव्हीएम वेयर हाऊस में की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने बताया कि इसीआइएल कम्पनी हैदराबाद द्वारा जिले को 2450 कण्ट्रोल यूनिट एवं 2484 बैलट यूनिट प्रदान किये गये हैं। जिले के 37 मास्टर ट्रेनर्स एवं 8 सब इंजीनियरों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को इसकी जांच कार्य में लगाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित नियमों के अनुरूप इन मशीनों की फिजिकल एवं फंशन की जांच की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
पटेल/123/1134

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!