
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 18 अगस्त 2023 / बिलासपुर :- राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए काँग्रेस पार्टी ने अपने 23 सदस्यीय चुनावी घोषणा पत्र की सूची जारी कर दिए है जिसमे मंत्री मोहम्मद अकबर को अध्यक्ष बनाते हुए राज्य के कद्दावर मंत्रियों को शामिल किया गया है वही उक्त सूची में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे का नाम भी शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में विधायक शैलेष पांडे की अहम भूमिका रही है जिस क्षेत्र की जन्हें जिम्मेदारी मिली थी वहाँ काँग्रेस को जीत हासिल हुई है जिसके बाद विधायक पांडे को अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी ने महत्वपूर्ण व्यक्ति की दृष्टि से देखने लगे है इसलिए उनकी योग्यता का आंकलन कर पार्टी ने उन्हें चुनाव की बड़ी जिम्मेदारियों में शामिल कर विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र समिति में स्थान दिया है।
