


राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 11 जुलाई 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :- आम जनता में साइबर सुरक्षा के उद्देश्य से चलाये जा रहे बिलासपुर पुलिस की चेतना कार्यक्रम का आकर्षण लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में आज गुरुवार को चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में भी चेतना कार्यक्रम के तहत साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ो की तादाद में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक व शिक्षिका भी साइबर पाठशाला में साइबर अपराध से बचने ज्ञान अर्जित किया है।

कार्यक्रम के शुरुआती दौर में सर्वप्रथम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ.आशिष चौकसे ने पौधा भेंट कर सम्मान किया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप का कॉलेज के रजिस्ट्रार आशुतोष पांडे ने भी पौधा भेंटकर सम्मान किया है वही उपस्थित अन्य अतिथियों में सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता व सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार का भी कॉलेज के अध्यापकों ने पौधा भेंट कर सम्मान किया ।

अपने उद्बोधन में जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने साइबर अपराध पर प्रकाश डालते हुए कहा साइबर अपराध को पकड़ना बहुत ही आसान है लेकिन साइबर अपराधी को पकड़ना बहुत ही कठिन काम है क्योंकि हम सतर्क रहकर साइबर अपराध से बच सकते है और जागरूक होकर अपराध को पकड़ सकते है वही अपराधी का पता चल जाये तो उसे पकड़ने में बहुत ही कठिन योजना से गुजरना होता है इसलिए सतर्क रहें क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है।श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया फ्रॉड के प्रति सतर्क रहें मोबाईल में आने वाले किसी भी मैसेज पर जल्दी से निर्णय न लें उसका ठीक से अध्ययन कर संबंधित संस्थानों में पतासाजी कर ही कार्य करें। पुलिस अधीक्षक ने नए कानून पर भी जानकारी देते हुए कहा पुराना संविधान ब्रिटिश शासन को ध्यान में रखकर बनाया गया था जिसे अब संशोधित कर वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार बनाया गया है जो पहले भारतीय दण्ड संहिता था अब वह भारतीय न्याय संहिता हो गया है। भारत का संविधान दण्ड से ज्यादा न्याय पर भरोसा करता है इसलिए इसे न्यायिकता के आधार पर बनाया गया है जो कि सभी वर्गों के लिए लाभकारी रहेगा। जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने यह भी कहा आधुनिक व पाश्चात्य की संस्कृति गर्त की ओर ले जाती है इससे सावधान रहें व लिव-इन रिलेशनशिप से भी दूर रहें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि फ्रॉड के जरिये गये हुए रकम कैसे वापस हो सकते है वही उन्होंने कहा सोशल मीडिया में पोस्ट या कमेंट करने से बचें इससे आप साइबर अपराध के घेरे में आ सकते है लगातार विवादित पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है जो कि क़ानूनन अपराध है।आप किसी के व्यक्तिगत विषयों को सार्वजनिक नही कर सकते ।

सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता ने साईबर पाठशाला में उपस्थित लोगों को साईबर फ्रॉड से बचने तकनीकी ज्ञान दिया व प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाते हुए साइबर अपराधियों से सावधानी बरतने व सुरक्षित रहने के पुख्ता उपाय बताए है।

जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों ने कॉलेज कैंपस पर पौधा रोपड़ किया और वृक्ष ही जीवन है का संदेश दिया ।
इस दौरान चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के विभागीय अधिकारियों व शिक्षक गणों के अलावा तोरवा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।