Homeअन्य खबरेशासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज के खेल मैदान बचाने छात्र छात्राएँ उतरे...

शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज के खेल मैदान बचाने छात्र छात्राएँ उतरे सड़कों पर,श्रृंखला बनाकर किया आंदोलन

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 21 अगस्त 2023 / बिलासपुर :- शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय प्राँगण में स्थित खेल मैदान के नीलामी को लेकर विरोध में उतरते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किये । वही आंदोलन कारियों में ज्यादातर नए छात्र छात्राएँ दिखायी दिए वही पुराने छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पर उठाए गए सवाल पर आंदोलन कारी विद्यार्थियों ने कहा वे सभी भू माफियाओं से रुपये के लालच में मिल गए है।

   

आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया शासकीय जेपी वर्मा महाविधालय बिलासपुर खेल मैदान 2.38 एकड़ जमीन पिछले कुछ वर्ष से नीलाम कर बेच दिए जाने की बात आ रही थी , 6 जनवरी के हाईकोट बजाज ट्रस्ट के पक्ष में एक पक्षीय फैसला सुनाकर नीलाम करने का आदेश दे दिया गया, लगातार छात्र संगठन ए आई डी एस ओ और महाविधालय छात्रों के आंदोलन रैली धरना प्रदर्शन के दबाव में, केस हाईकोट डबल बेंच के लिए पहुंची और डबल बेंच के सुनवाई हुए बिना ही और महाविधालय पक्ष ,सरकार के पक्ष, के बिना , इसी बीच 7अगस्त को खेल मैदान की नीलाम कर बेच दिया गया , इसकी खबर 12अगस्त और 19अगस्त समाचार पत्रिका से जानकारी मिलते है सभी छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया है कि जिला प्रशासन , नगर निगम , कैसे छात्र हित को अनदेखा करते हुए खेल मैदान नीलाम करा सकता है , और आज 2बजे से दोपहर जेपी वर्मा महाविधालय गेट पर जोर दार प्रदर्शन किया गया , नारे लगाए गए और महाविधालय प्राचार्य को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और मांग किए गए कि महाविधालय खेल मैदान महाविद्यालय के नाम सुरक्षित किए जाए, 7अगस्त को हुई मैदान की खरीद बिक्री और रजिस्ट्री को रद्द किया जाए, इस मांग पर छात्रों ने आज से ही बड़े स्तर पर महाविधालय के पूरे छात्रों को लेकर आंदोलन , धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू करने बात हुई ,तथा किसी भी कीमत पर महाविधालय खेल मैदान नहीं छीनने देगें आक्रोश आंदोलन गठित करने मानव श्रृंखला बनाकर सभी छात्रों को एक जुट होने का आह्वान किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!