

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर /29 दिसंबर 2022 / सिख समाज ने आज अपने गुरु का प्रकाश दिवस मनाया है इस अवसर पर दयालबंद गुरुद्वारा से सिख समाज द्वारा गुरुगोविंद प्रकाश दिवस अवसर पर विशाल जुलूस निकाला है इस अवसर पर शहर के विधायक शैलेष पांडे भी पहुँचकर प्रकाश दिवस के जुलूस का स्वागत किया है।

इस अवसर पर विधायक पांडे ने कहा महा बलिदानी सिक्खों के दसवें गुरु जिन्होंने खालसा पंथ की स्थापना किया, एसे गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की सभी को लख लख बधाई। बिलासपुर में आज इस पावन अवसर पर विशाल जुलूस समाज द्वारा निकाला गया जिसका स्वागत हमारे सम्मानीय पार्षद,सम्मानीय एल्डर मेन साथियों और सम्मानीय दोस्तों द्वारा किया गया।