Homeअपराधशराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नही,पुलिस ने 48 लोगों...

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नही,पुलिस ने 48 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 51 वाहनों को जप्त किया

छत्तीसगढ़ / 26 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- शहर में इन दिनों शराब पीकर लापरवाही पूर्वक शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जनसंख्या बढ़ते जा रही है । शराब के नशे में वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दे रहे है जिससे अन्य लोगो भयभीत रहते है जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है ।

पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान शहर के मुख्य मार्गों व चौक चौराहों पर नाकेबंदी कर गुजरने वाले वाहनों के चालकों का एल्कोहलिक जाँच कर कार्यवाही किया है पुलिस के अनुसार –

▪️ शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 48 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत 51 वाहन जप्त

▪️ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 51 जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश

▪️ कुल 181 MV एक्ट की कार्यवाही जिसमे 185 MV एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अतिरिक्त 133 MV एक्ट के अंतर्गत अन्य कार्यवाही में शमन शुल्क 56800 रुपए लिया गया

▪️ शहर और ग्रामीण थाना के 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग में शामिल

▪️ शहर और ग्रामीण थाना के कुल 15 पॉइंट में हुई चेकिंग

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के निम्नांकित प्वाइंट
गांधी चौक
महाराणा प्रताप चौक
गुरुनानक चौक
हुंडई चौक
महामाया चौक
मंगला चौक
गुंबर पेट्रोल पंप तिराहा
पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 51 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 133 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान ₹ 56800 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!