
राज भारत न्यूज़ / नई दिल्ली / 26 फरवरी 2024 / सोमवार / दिल्ली सिटी -: देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्य सरकार को निर्देशित कर सूचना पत्र जारी किया है जिसमें उल्लेखित है कि तीन वर्ष से अधिक अवधि तक कार्यरत शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों के तबादले किये जाए। खासकर जो एक ही लोक सभा क्षेत्र में तीन वर्षों से पदस्थ है उनका विशेष तौर पर सूची बनाकर आयोग के निर्देश पर स्थानांतरण होंगे हालाँकि वर्तमान में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए है वहाँ चुनाव आयोग के मापदंड के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की जनसंख्या कम रहेगी । बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में पुरानी व नई सरकार ने बीते पाँच माह में दो सौ से अधिक अखिल भारतीय सेवा व राज्य सेवा अधिकारियों के तबादले कर दिए है लेकिन पुनः एकबार आयोग के निर्देशानुसार एक बार फिर 15 दिनों के अंदर उक्त अधिकारियों के तबादले हो सकते है क्योंकि अचार संहिता 10 मार्च के आसपास लागू हो जाएँगे।
