

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 01 सितंबर 2023 / बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार भोजली दाई उत्सव वार्ड 46 गणेश नगर के गौरा चौरा प्राँगण में मनाया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए ।भोजली दाई के विसर्जन कार्यक्रम में समिति के द्वारा अभिवादन जोहार किया गया भोजली दाई महोत्सव में मुख्य रूप से उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष शिव चेचाम उपस्थित थे , गणेश नगर वार्ड नं 46 के पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल , सिरगिट्टी वार्ड 12 के पार्षद सुरज मरकाम , क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष कृष्णा कौशिक , सोहन नेताम , पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे , मोती मण्डावी , पंकज ऊईके ,सर्व आदिवासी समाज संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह पोर्ते , रामचंद्र नेताम , नंदू मरावी, मातृशक्ति सरला चेचाम , एवं समस्त मातृशक्ति पितृशक्ति नगर क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु आए रहे सभी ने भक्ति भाव से मरीमाई तलाब में भोजली विसर्जन कर एक दूसरे को बधाई देते हुए भोजली के बाली कान में लगा कर अपनी संस्कृति परंपरा पर खुशी जताई।