
छत्तीसगढ़ / 28 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- 29 जनवरी 2023 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 35/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश देने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व मे सिटी कोतवाली पुलिस ने कोरबा से अपहृत नाबालिक बालिका को आरोपी यश दास मानिकपुरी उर्फ अंशु मानिकपुरी पिता सत्मय उर्फ सत्तु दास उम्र-19 वर्ष निवासी कंसा चौक पाल किराना स्टोर्स टिकरापारा थाना कोतवाली, जिला बिलासपुर के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं। अपहृत बालिका को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, आरक्षक 54 प्रेम सूर्यवंशी, समर सिंह, रंजीत अरे एवं महिला आरक्षक प्रेम कुमारी, सुनीता मंडावी का योगदान रहा।