

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 03 सितंबर 2023 / बिलासपुर :- विधि काँग्रेस कमेटी ने अपने कार्य के अनुरूप अधिवक्ताओं के महत्व को समझते हुए राज्य भर में अपने विभाग में अधिवक्ताओं की नियुक्ति शुरू कर दी है। इसी क्रम में बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के शहर अध्यक्ष अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव द्वारा आदित्य कुमार यादव अधिवक्ता को शहर महामंत्री अधिवक्ता विकास तिवारी को कोषाध्यक्ष व अधिवक्ता मदन यादव को सहसचिव पद पर मनोनीत किया है। तीनो पदाधिकारियों ने शहर अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का पालन निष्ठा के साथ करेंगे।इनकी नियुक्ति से शहर के अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है ।
