Homeअपराधसिरगिट्टी सड़क हादसा...छात्र छात्राओं सहित जनता ने आक्रोशित होकर किया चक्का जाम,6...

सिरगिट्टी सड़क हादसा…छात्र छात्राओं सहित जनता ने आक्रोशित होकर किया चक्का जाम,6 घंटे के बाद शुरू हुआ आवागमन,वाहन मालिक ने दिया 5 लाख रुपये शासन ने दिया 50 हजार

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 02 सितम्बर 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी सड़क हादसे में दो मासूम स्कूली भाई बहनों के जान जाने से आक्रोशित स्कूली विद्यार्थियों सहित आम जनता ने घटना के बाद जमकर आंदोलन किया है। स्कूली बच्चों सहित क्षेत्रीय लोगो ने सड़क पर उतरकर बन्नाक चौक के हाइवे पर चक्का जाम कर दिया जिससे दूर तक सड़को में ट्रकों सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित लोगों ने नाराज होकर खड़े हुए ट्रकों के काँच तोड़ डाले जिससे वाहन चालक वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। आज सिरगिट्टी के सड़को में सिर्फ आक्रोश ही आक्रोश नजर आ रहा था जिसकी वजह है सड़को पर लंबे समय से तेज रफ्तार से वाहनों का चलना और दुःखदायी घटना का घटना।

सुबह सुबह स्कूल जाने के दौरान ये घटना घटी है ,एक ही घर के दो बच्चों की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

. हाइवा की चपेट में आये स्कूल जाने वाले बच्चों का मामा सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाला लालू केवट किराना दुकान चलाता है.उसके भांजा भांजी उसी के साथ रहकर सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. रोज की तरह दोनों भाई बहन सुबह 7:00 बजे साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे।. दोनों बच्चे पेट्रोल पंप के पास जैसे ही मोड़ पर पहुंचे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया ।

दोनों भाई बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे के तुरंत बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के नाम भावना केवट, 10वीं की छात्रा है. आयुष केवट सातवीं में पढ़ता था. घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. परिवार वालों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

● कड़कती धूप में बैठकर बच्चों ने कहा मुख्यमंत्री को आना होगा ●

आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं ने बन्नाक चौक को घेरते हुए चक्का जाम कर दिया साथ ही सभी विद्यार्थियों एक स्वर में नारा लगाते हुए कह रहे थे मुख्यमंत्री को यहाँ आना होगा जिसे सुनकर प्रशासनिक अधिकारी असमंजस में पड़ गए। स्कूली बच्चों ने कड़कती धूप को बर्दाश्त कर गर्म सड़को पर ही धरना देने बैठ गए जिसे देखकर लोग हैरान हो गए उनके आक्रोश को देखकर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि उन्हें मना कर सके।

● लगातार 6 घंटे चले आंदोलन को बड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों द्वारा निवेदन कर खत्म करवाया गया साथ ही मृतक के परिजनों को दिलवाए मुआवजा ●

हादसे के बाद लगातार 6 घंटे चले आंदोलन को प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़े ही मशक्कत के बाद खत्म करवाया है। आंदोलन स्थल पर पहुँचे बिलासपुर एसडीएम ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि 50 हजार रुपये तत्काल दिया वही अधिकारियों ने वाहन मालिक से भी मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये दिलवाले है। मुआवजा मिलने के बाद आंदोलन कर रहे स्कूली बच्चों को अधिकारियों ने ससम्मान समझाईश देकर आंदोलन खत्म करने का निवेदन किया वही आंदोलन कर रहे स्कूली विद्यार्थियों ने अपने कुछ शर्तों व माँग को रखकर आंदोलन को खत्म कर दिया ।

सिरगिट्टी हाईवे की शुरुआत वन विभाग के फदहाखार से शुरू होकर रायपु रोड स्थित बबल आयलैंड के पास खत्म होती है वही जहाँ तक इस सड़क का दायरा है वहाँ सड़को के किनारे आवास स्थल से लेकर स्कूल , दुकानें व होटल है। सिरगिट्टी का मध्य स्थल बन्नाक चौक इस हाइवे का सबसे अधिक भीड़ वाली जगह है फिर भी यहाँ से गुजरने वाले बड़ी बड़ी वाहनों की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज रहती है कि लोग सड़कों को पार करने को डरते है। इससे पूर्व भी इन सड़कों पर कई हादसे हुए है लेकिन इन वाहनों की रफ्तार आज भी कम नही होती है। इन सड़कों पर प्रशासन को जरूरत है कि वाहनों की गति को नियंत्रित करने कोई ठोस पहल करे अन्यथा ऐसे ही मासूमों की जान जाते रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!