Homeअपराधसिरगिट्टी पुलिस ने अवैध रुपये पाँच लाख जब्त कर की कार्यवाही,विधानसभा चुनाव...

सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध रुपये पाँच लाख जब्त कर की कार्यवाही,विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रख चेकिंग में पुलिस को मिल रही सफलता

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 12 सितंबर 2023 / बिलासपुर :-


’’ सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही।
’’ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा था अभियान।
’’ चेकिग दौरान नगदी 05 लाख रूपये किया गया बरामद।
’’ 102 जा.फौ. के तहत् किया गया नगदी रकम जप्त।

’’’’’’’’’

             मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही निर्देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  (सिटी कोतवाली)  पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वार टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत् दिनांक 12.09.2023 को नया तारबहार फाटक के पास वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था इसी क्रम मे एक व्यक्ति मोसा मे बैग रखा हुआ था जिसे रूकवाकर सघनता से जांच करने पर बैग के अंदर रूपयों का बण्डल रखा हुआ था जो अपना नाम सर्वेश्वर साहू पिता प्रभाकर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गोविन्द नगर सिरगिट्टी बिलासपुर का होना बताया। संदेही के द्वारा रूपये रखने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर नगदी रकम 05 लाख रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत् जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। 

               प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!