

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 12 सितंबर 2023 / बिलासपुर :-
🔯 वाहन चेंकिंग के दौरान सकरी पुलिस को मिली 201 नग साड़ियॉ।
🔯 प्रत्येक साड़ी कीमती लगभग 500/- रूपये एवं जुमला कीमती 100500/- रूपये है।
सकरी पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक राज सिंह के नेतृत्व में सकरी पुलिस टीम के द्वारा थाना सकरी के सामने वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा था। आज दिनांक 12.09.2023 के वाहन चेकिंग के दौरान सवारी बस क्रमांक cg 28 g 0103 के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर दो सफेद रंग के बोरी जिसके अंदर कुल 201 नग साड़ी प्रत्येक कीमती 500/- रूपये जुमला कीमती 100500/- रूपये मिला। उक्त साड़ियो के संबंध मे बस चालक एवं परिचालक से पूछताछ करने पर बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा उक्त साड़ियो को नया बस स्टैड बिलासपुर लोड करा कर तखतपुर तक छोडने बोला गया था। बस चालक एवं परिचालक के द्वारा गोलगोल जवाब देने पर उक्त साड़ियो को किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक अमित पोर्ते, कलेश्वर यादव, पवन सिंह, रूपेश कौशिक, मालिक राम साहू एवं समस्त थाना स्टाफ की भूमिका रही।