

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 03 अगस्त 2024 / शनिवार / बिलासपुर :- आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आज सुबह एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के आवास पर छापा मार कार्यवाही किया है। यह कार्यवाही उनके आय से अधिक संपत्ति रखने की जानकारी पर किया गया है बता दें कि एसीबी की टीम ने सुबह तड़के ही जिला शिक्षा अधिकारी के आवास पर पहुँच गई थी जहाँ एक बंद कमरे में छान बिन की गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से एन्टी क्रप्शन को लगातार उक्त अधिकारी की शिकायत प्राप्त हो रही थी वही शिकायत के आधार पर मामले की वास्तविकता के लिए अधिकारियों ने जाँच किया है।
एक सूत्रों के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति व स्थाई और अस्थाई संपत्ति की भी जानकारी एन्टी क्रप्शन ब्यूरो को प्राप्त हुई है वही कुछ दस्तावेज सहित नगदी भी जाँच के दौरान मिले है। हालाँकि इस मामले पर अभी तक एसीबी ने कोई जानकारी सार्वजनिक नही किया है ।बताया जा रहा है कि टीम ने बंद कमरे में जिला शिक्षा अधिकारी से घंटो पूछताछ किया है ।
छापामारी कार्यवाही के दौरान टीम ने किसी घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नही दिया और न ही किसी को अंदर आने की अनुमति थी।
बीईओ से लेकर डीईओ तक भ्रष्ट पाए जाते है विभाग में जिला शिक्षा विभाग में ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते है वही इन दिनों जमीन दलालों को भी इनके संपर्क में देखा जाता है। न्यूतम वेतन में कार्य करने वाले इस विभाग के अधिकारी अपने रिश्तेदारों के नाम पर लाखों की जमीन खरीदे हुए है वही ये छोटे छोटे कामो के लिए लोगों से घूस माँगते नजर आते है। सरकारी योजनाओं के अंतर्गत क्रय की गई वस्तुओं में इनका कमीशन बंधा हुआ होता है और जिला स्तर के अधिकारियों में स्थानांतरण घूस की रस्म अदायगी जग जाहिर है । जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू पर एसीबी का गांच गिरने के बाद विभाग के छोटे बड़े अधिकारी सभी सकते में आ गए है।
एन्टी क्रप्शन की लगातार कार्यवाही से जिले मे कई विभागों में अब अधिकारी कर्मचारी घूस लेने से डर रहे है और अपना स्थानांतरण उन जगहों पर करवा रहे है जहाँ एसीबी की नजर नही पड़ रही है ।