

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 14 सितंबर 2023 / गुरुवार / बिलासपुर :- परम प्रेममय परम दयाल युग पुरषोत्तम गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 136 वाँ एक दिवसीय आविर्भाव दिवस महोत्सव 16 सितंबर को छठघाट स्थित सामुदायिक भवन में भव्य रूप से मनाया जाएगा।जिसमे जिले के सभी क्षेत्रों से भक्त वृन्द इस महोत्सव में उमड़ेंगे अपने गुरु के सत्संग व पूजा अर्चना के लिए। यह महोत्सव शंकर नगर सत्संग विहार बिलासपुर द्वारा आयोजित हो रहा है जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। महोत्सव के आयोजक प्रमुख ऋत्विक डॉ. मानस मिश्रा ने बताया कि गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्म 14 सितंबर 1888 को वर्तमान बांग्ला देश के पाबना हिमायत पूर गाँव मे हुआ था लेकिन अपनी दिव्य लीला व अद्भुत ज्ञान से श्री श्री ठाकुरजी मानव जीवन का कल्याण किये। देश आजादी से पूर्व महात्मा गाँधी कलकत्ता में व लाल बहादुर शास्त्री जैसे विभूतियों ने उनका दर्शन करने उनके आश्रम देवघर पहुँचे जहाँ उनका दर्शन लाभ पाकर स्वयं को धन्य समझे।विश्व के सभी जगहों पर श्री श्री ठाकुरजी के अनुयायियों द्वारा पाबना से देवघर 2 सितंबर 1946 को उनके आगमन दिवस पर उनका आविर्भाव दिवस धूम धाम से 16 सितंबर को मनाया जाता है, बिलासपुर सत्संग विहार भी उक्त महोत्सव का भव्य आयोजन छठघाट में 16 सितंबर को कर रही है।


16 सितंबर के कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है समय प्रातः 4:45 पर उषा कीर्तन सत्संग विहार में होगा,5:52 पर प्रार्थना वाणी पाठ सत्संग विहार में होगा,9:00 पर तोरवा छठघाट में शोभायात्रा का आयोजन होगा,10 से 11 बजे मातृ सम्मेलन होगा,11 से 12 बजे सत्संग साधारण सभा व डीपी कार्य का आयोजन होगा। वही 12 से 1:30 बजे तक पुरुलिया पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा विश्वप्रसिद्ध छाऊ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 1:30 से 3:30 तक भोग भंडारा का आयोजन रखा गया है जिसके साथ ही महोत्सव का समापन भी हो जाएगा।