Homeखेलस्व.रमा देवी शुक्ला स्मृति में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का...

स्व.रमा देवी शुक्ला स्मृति में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सरगाँव में शानदार आयोजन

छत्तीसगढ़ / 13 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव के उन्मुक्त खेल मैदान मे स्व. रमा देवी शुक्ला के स्मृति मे पुत्र राजेन्द्र शुक्ला , अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर व छाया विधायक बिल्हा द्वारा आयोजित बिल्हा विधानसभा ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मे मुख्यअतिथि रहे प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पंचायत सरगाव अध्यक्ष राजीव तिवारी , उपाध्यक्ष सुशील यादव सहित नगर पंचायत के पार्षद – एल्डरमैनगण ने विधिवत बैट – बॉल व स्टम्प का पूजा – अर्चन व ट्रास कराकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये व बैटिंग – बॉलिंग कर खेल का शुरुवात किये।


पौसरी (बिल्हा) व सेंदरी (पथरिया) के बिच मैच हुआ, ट्रास जीतकर पौसरी की टीम ने बैटिंग कर 10 ओवर में 84 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंदरी की निर्धारित 10 ओवर में 76 रन ही बना पाई। इस तरह मुकाबले में पौसरी की टीम ने 7 रन से जीत दर्ज की। उक्त कार्यक्रम को ग्रामीण खिलाड़ियों के प्रतिभा को बढ़ावा देने व जिला – प्रदेश- देश स्तर तक पहुंचकर अपने माता पिता का नाम रौशन करने की बात अतिथियों ने कही। उक्त कार्यक्रम मे पार्षद रामफल लहरी, एजाज अहमद, गोपाल अग्रवाल, राकेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि रामखिलावन साहू, परविंदर खालसा, एल्डरमैन मुकेश साहू, रिजवान खान, सहित जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू, भाविन्दरपाल हुरा उमेश सोनी राशिद खान मुकेश मिरी मनहरण साहू ओमप्रकाश राजपूत दामोदर साहू बाबा खान गौरव सिंह दबेश साहू सौरभ शुक्ला अजय साहू शुभम सिंह पंकज डहरिया आयोजक समिति मुकेश साहू अशोक विश्वकर्मा मजहर खान निखिल कौशिक संदीप कौशिक विपिन साहू गौरव यादव सहित समस्त खिलाड़ी व नगर वासी उपस्तिथ रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!