Homeछत्तीसगढ़योगी आदित्यनाथ पहुँचे बिलासपुर अपने धुँआधार भाषण में कहा काँग्रेस होती तो...

योगी आदित्यनाथ पहुँचे बिलासपुर अपने धुँआधार भाषण में कहा काँग्रेस होती तो कभी राम मंदिर नही बनने देती….और क्या कहा योगी ने पढ़े पूरी खबर

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 21 अप्रैल 2024 / रविवार / बिलासपुर :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संध्या ठीक 4 बजे शहर के सरकंडा स्थित बहतराई स्टेडियम पहुँचे जहाँ उनकी अगुवाई करने बेलतरा के स्थानीय विधायक शुशांत शुक्ला के अलावा बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, लोक सभा प्रत्याशी तोखन साहू भी पहुँचे। वसंत विहार हेलीपेड में हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे बहतराई स्टेडियम पहुँचे योगी आदित्यनाथ जहाँ पूर्व से ही मंच पर भाजपा नेता प्रबल प्रताप उपस्थित थे।

बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला ने योगी आदित्यनाथ को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेषभूषा पहनाकर उनका सम्मान किया तत्पश्चात अन्य नेताओं के द्वारा भी योगी आदित्यनाथ का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया वही पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रणव शर्मा करते रहे ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने धुँआधार भाषण की शुरुआत जय श्री राम व वंदेमातरम के नारों से किया और कहा छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका व प्रभु श्री राम का ननिहाल है इसलिए यहाँ से आत्मीय लगाव है। आदित्यनाथ ने काँग्रेस को आड़े हाँथो लेते हुए कहा अगर काँग्रेस की सरकार होती तो कभी अयोध्या में राम मंदिर नही बनता पाँच वर्षों के बाद भगवान राम पंडाल से मंदिर में पहुँचे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से, जो कार्य 60 वर्षों में काँग्रेस ने नही किया उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिखाया । आदित्यनाथ ने यह भी कहा देश के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को 7 किलो अनाज मुफ्त में मिलता है वही प्रत्येक आवासहीन परिवार के लिए आवास का भी इंतेजाम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है जिसे छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की पूर्व सरकार ने रोक लगा दी थी अब वह भी लोकसभा चुनाव के बाद वर्तमान भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार लोगों को उनका हक दिलाकर आवास बनाने राशि प्रदान करेगी।

● आदित्यनाथ ने मंच पर आते ही कहा छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

कार्यक्रम मंच पर पहुँचते ही योगी आदित्यनाथ ने बताया जब मुझसे कोरबा में पत्रकारों ने पुछा की छत्तीसगढ़ में सबसे बढ़िया क्या लगा ? मैंने कहा छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया क्योंकि यह श्री राम का ननिहाल है इसलिए यह हमारा भी ननिहाल हुआ और सभी को अपने ननिहाल से प्यार रहता है इसलिए यहाँ के लोग मुझे बढ़िया भी लगते है ।

● अब तो पाकिस्तान भी डरता है भारत से ●

योगी आदित्यनाथ ने कहा काँग्रेस के समय मे उत्तर प्रदेश में बड़े बड़े दंगे होते थे महीनों कर्फ्यू लगा रहता था वही देश में कई बार आतंकवाद जैसी बड़ी घटना भी हुई और आतंकवादी को जेल में बिरयानी खिलाया जाता था लेकिन जब से देश मे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तभी से देश की हालत सुधरी और कहीं दंगे फसाद भी नही होती है न देश मे आतंकवादी नजर आते है। अब कही कोई फटाका भी फूटता है तो पाकिस्तान डर से कहता है इसमें हमारा कोई हाँथ नही है यह सब मुमकिन हुआ तो सिर्फ नरेंद्र मोदी की वजह से ।

● जहाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया वह कश्मीर हमारा है

योगी आदित्यनाथ ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा जब देश मे काँग्रेस की सरकार थी तब कश्मीर में अलग से कानून लागू किया गया जिसका विरोध करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा एक देश मे दो कानून नही होंगे और उन्होंने कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने के लिए संघर्ष कर अपना बलिदान दिए तभी से यह नारा प्रचलित हुआ जहाँ मुखर्जी ने बलिदान दिया वह कश्मीर हमारा है ।

● योगी ने भाजपा प्रत्याशी तोखन के लिए माँगा वोट ●

योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा जब वोट डालने जाना तो राम मंदिर के कर्ज को चुकाना

● अपने चहेते नेता को देखने स्टेडियम में उमड़ा जन सैलाब ●

सरकंडा के बहतराई स्टेडियम में आज अपने चहेते नेता योगी आदित्यनाथ को देखने भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित जन सैलाब उमड़ पड़ा सभी जय जय कारों के साथ योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन कर रहे थे पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और उनके स्वागत में तालियों की गड़गड़ाहट गूँज रही थी।

● विधायक शुशांत शुक्ला की मेहनत लाई रंग कार्यक्रम रही सफल ●

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तारीख व स्थान तय होते ही बेलतरा के विधायक शुशांत शुक्ला के लिए यह कार्यक्रम एक प्रकार का चैलेंजिंग हो गया था लेकिन फिर भी वे कार्यक्रम को सफल बनाने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में मेहनत करते रहे, कार्यक्रम के शुरुआती दौर में भीड़ कम रही तभी अचानक से कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ पड़ा और देखते ही देखते पूरा स्टेडियम भर गया। कार्यक्रम की तैयारी देख योगी आदित्यनाथ ने शुशांत शुक्ला को आशीर्वाद देते हुए उत्तर प्रदेश आने का न्योता दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!