
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 01 नवंबर 2023 / बुधवार / बिलासपुर :- काँग्रेस पार्टी के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेष पांडे ने मंगलवार को रेल्वे क्षेत्र के हेमुनगर वार्ड में जन जनसंपर्क कर काँग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आम नागरिकों से आग्रह किया है। श्री पांडे ने काँग्रेस पार्टी के पाँच वर्षों के कार्यों को गिनाते हुए कहा रेल्वे क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित माँगों को काँग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरा किया है वही रसोई गैंस सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा भी करते हुए शैलेष पांडे ने काँग्रेस पर भरोसा रखने का स्थानीय नागरिकों से अपील किया है।
हेमुनगर नगर के नागरिकों ने डॉ. शैलेष पांडे को देख उत्सुकता से मिले वही श्री पांडे ने नागरिकों से आत्मीयता से मिलकर काँग्रेस के पक्ष में समर्थन देने की माँग किये। हेमुनगर के पार्षद पर स्थानीय नागरिक दिखाई नही देने का आरोप लगा रहे है यह बात शैलेष पांडे ने राज भारत न्यूज को बाइट के माध्यम से बताया है। हेमुनगर को हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना गया है लेकिन शैलेष पांडे को जिस प्रकार समर्थन हेमुनगर के नागरिकों से प्राप्त हो रहा है इससे यह यह गढ़ ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है।