
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 02 अक्टूबर 2024 / बुधवार / रायपुर / सिटी :- डीजीपी की प्रक्रिया पूर्ण कर छत्तीसगढ़ शासन ने आज मंगलवार को आईपीएस पवन देव के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति दे दी है । 1992 बैच के आईपीएस पवन देव को पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिया है। पवन देव अभी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख हैं। पवन देव का पदोन्नति लाभ 2 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा।
भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी पवन देव को एडीजी पद से महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। बताया गया है कि कुछ समय पहले प्रमोशन के लिए हुई डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक में उनके नाम का लिफाफा बंद रखा गया था। बाद में लिफाफा खोलने के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन के आधार पर पदोन्नति दी गई है। उल्लेखनीय है कि पवन देव छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं। उन्हें 2 जुलाई को पदोन्नति मिलनी थी, लेकिन उस समय नहीं मिल पाई थी। इसलिए अब उन्हें पिछली तारीख पर 2 जुलाई से डीजी के रूप में पदोन्नत किया गया है।
