Homeछत्तीसगढ़भाजपा चुनाव घोषणा पत्र के संयोजक बनने पर विजय बघेल का स्वागत...

भाजपा चुनाव घोषणा पत्र के संयोजक बनने पर विजय बघेल का स्वागत किये महाकाल सेना के संस्थापक तामेश

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 09 जुलाई 2023 / बिलासपुर :- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दुर्ग सांसद विजय बघेल को अपना चुनावी घोषणा पत्र का संयोजक नियुक्त किये जाने पर उनके निवास स्थान में बधाई देने वालों का ताता लग गया है। इसी कड़ी में रेल्वे क्षेत्र के युवा नेता व महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने अपने समर्थकों सहित सांसद विजय बघेल के निवास स्थान दुर्ग पहुँचकर उनका गर्मजोशी से स्वगात किया है।

बीते रात भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी घोषणा पत्र के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिसमें दुर्ग सांसद विजय बघेल को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए संयोजक नियुक्त किया । कुर्मी समाज में पकड़ व दीर्घ राजनीति अनुभव का लाभ श्री बघेल को मिला। इस खबर के फैलते ही श्री बघेल को शुभकामनाओं का ताँता लग गया,इसी कड़ी में शहर के युवा महाकाल सेना के संस्थापक व कुर्मी क्षत्रिय समाज के तामेश कश्यप के नेतृत्व में श्री बघेल के निवास स्थान पहुँच कर फूल माला मिठाई ढोल बाजो के साथ ज़ोरदार अभिवादन किया व शुभकामनाएँ दी।श्री बघेल के संयोजक बनते ही राजनीति गलियारों में क़यासों का दौर शुरू हो गया है, कुछ जानकार तो श्री बघेल को भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा तक मान रहे है । शुभकामना यात्रा में श्री कश्यप के साथ श्याम सुंदर,अखिलेश महादेव, संदीप साहू, श्रीकांत साहू भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!