

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 05 नवंबर 2023 / रविवार / बिलासपुर :- बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिरगिट्टी में भारतीय जनता पार्टी व काँग्रेस पार्टी के झंडे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकारी खंभों में बाँध रखा था जिसे निर्वाचन अधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस नियम विरुद्ध लगाए गए पार्टी झंडों को निकलवा कर जप्त कर लिया है।

रविवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र 29 की उड़नदस्ता पार्टी को सूचना प्राप्त हुई कि भारतीय जनता पार्टी व काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के सरकारी खंभों पर बैनर पोस्टर व झंडे लगा रखे है जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने तत्काल सिरगिट्टी क्षेत्र के तीनों वार्डो में पतासाजी कर सरकारी खंभों में लगे बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया व उपस्थित नागरिकों के सहयोग से पंचनामा कर आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट तैयार कर लिया है जिसमे स्थानीय लोगों को गवाह में शामिल किया गया है।

● आम आदमी पार्टी के झंडे नही हुए जप्त ●
काँग्रेस व भाजपा के अलावा मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी भी बिल्हा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार तय कर विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उनके पोस्टर बैनर व झण्डे भी इन क्षेत्र में लगे हुए है लेकिन निर्वाचन अधिकारियों को आम आदमी पार्टी की झण्डे किसी भी सरकारी खंभों में लगे नही दिखाई दिये जिस वजह से उक्त पार्टी के बैनर झण्डे जप्त नही हुए है।
” सिरगिट्टी क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायत आ रही थी भाजपा व काँग्रेस उम्मीदवारों के झंडे व पोस्टर बिजली के खंभों में लगी हुई है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है व इस प्रकार के कार्य आचार संहिता का उल्लंघन है इसलिए यह कार्यवाही हो रही है साथ ही भविष्य में यह कार्यवाही प्रत्याशियों को प्रभावित कर सकती है “
( सी.एस. बाजपेयी )
मजिस्ट्रेट व उड़न दस्ता दल प्रभारी
विधानसभा – 29 बिल्हा