
छत्तीसगढ़ / 26 फरवरी 2023 / रायगढ़ :- हिंडाल्को कोयला खदान स्थानीय लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। इससे प्रभावित ग्रमीण क्षेत्रों में समस्या जस का तस है कई शिकायतों के बावजूद हिंडाल्को पर कोई कार्यवाही नही होती है। हिन्डाल्को की खदान गारे पेलमा 4/4 से प्रभावित गाँव कोड़केल के ग्रामीणों ने इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत कर अपनी समस्याओं को दर्ज करवाया है। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में कहा कि हिन्डाल्को अंडरग्राउंड से जिस पानी की निकासी कर रही हो वह बेहद ही गंदा व प्रदूषित है जिससे भविष्य में गंभीर बीमारी होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक गारे पेलमा 4/4 खदान की बजह से कोड़केल गाँव के पानी का स्त्रोत सुख गया है जिसकी जवाबदेही हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज की है जो क्षेत्र में जल की आपूर्ति करे। ग्राम वासियों ने बताया आदिवासी बाहुल्य गाँवो में कंपनी अंडर ग्राउंड द्वारा केमिकल युक्त गंदे पानी का सप्लाई कर रही है जिसके उपयोग से जान का खतरा बना हुआ है। प्रबंधन को कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है इस वजह से इस बार मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है।
● माइंस के विस्फोट से हो रहा नुकसान
हिंडाल्को माइंस में भारी विस्फोट की वजह से मकानों में दरारें पड़ जा रही है इसपर भी रोक लगाने ग्रामीणों ने शिकायत किया है। अब देखना है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रमीणों की शिकायत पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या निर्णय लेते है।