
छत्तीसगढ़ / 26 जनवरी 2023 / बिलासपुर -: राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश बिसवास ने प्रदेश और देश की जनता को गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएँ देते हुए कहा अवसर वादियों को छोड़कर राष्ट्रवादी बने क्योंकि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है इसलिए राष्ट्रवादी बनकर समाज व संविधान की रक्षा करना ही एक सच्चे नागरिक का धर्म है। प्रवक्ता नीलेश बिसवास ने यह भी कहा वर्ष में दो बार राष्ट्रीय त्यौहार आते है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मात्र इस अवसर पर ही राष्ट्र प्रेम दिखाना अवसर वादी होगा इसलिए देश के छोटे से छोटे कानून का भी सम्मान कर प्रत्येक दिन एक अच्छे नागरिक बनने की चेस्टा करनी चाहिए। हमारे देश के संविधान को बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर सहित अन्य कई महान विभूतियों ने दिन रात मेहनत कर बनाया है जो संपूर्ण विश्व मे सबसे भिन्न और ऊँचे दर्जे का है। वही कुछ अवसर वादी नेता इसका दुरुपयोग कर सत्ता सुख भोग रहे है जिनसे सावधान रहने की जरूरत है ।