

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 30 नवंबर 2023 / गुरुवार / बिलासपुर :- राज्य में 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणाम दो दिनों के पश्चात तीन दिसंबर को आने वाली है वही परिणाम को लेकर राजनीति के गलियारों में उथल पुथल मची हुई है। उक्त चुनाव में काँग्रेस भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी बड़े दमदारी के साथ मैदान में उतरी है जहाँ बिल्हा विधानसभा में आप प्रत्याशी को लेकर काफी चर्चा है। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 69.78 प्रतिशत ही मतदान हुए जिसे राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों के अनुसार कम मतदान पर वर्तमान सरकार को सफलता मिलने की संभावना रहती है।

लेकिन इस बार चौकाने वाले परिणाम आने की संभावना बताई जा रही है। एक सर्वे के मुताबिक 90 विधानसभा में काँग्रेस व भाजपा को सरकार बनाने के लिए किसी अन्य पार्टियों सहित निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ सकता है क्योंकि राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से परिणाम भी त्रिकोणीय आने के आसार नजर आ रहे है। एक विशेष सर्वे के मुताबिक बसपा सहित आम आदमी पार्टी व जोगी कॉंग्रेस के सीटों में पहले से अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना बताई जा रही है वही निर्दलीयों उम्मीदवारों की भी स्थिति इस चुनाव में बेहतर नजर आ रहे है जिस वजह से ये सरकार बनाने में प्रभावशाली हो सकते है। अचानक से मिले इस सर्वे रिपोर्ट ने दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के नीद उड़ा दिए है वही मतदाता की खामोशी भी एक रहस्य बन कर राह गई है। बता दें कि अगर यह सर्वे फेल रही तो प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनने के संपूर्ण आसार नजर आ रहे है।