
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 12 जनवरी 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :- तखतपुर थाना अंतर्गत जूना पारा चौकी में पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर राज सिंह को चौकी का प्रभार दिया है। सब इंस्पेक्टर राज सिंह ने बस्तर सहित जिले के सरकंडा थाना व सकरी थाना में अपनी सेवाएं दे चुके है वही वर्तमान में अब उन्हें तखपुर के जूना पारा के पुलिस चौकी का प्रभार दिया गया है। स्थानीय पत्रकारों के बात करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र के नागरिकों के उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नही किया जाएगा वही नशे के सौदागरों को भी नही बख्सा जाएगा यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सब इंस्पेक्टर राज सिंह ने कहा आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वे मुझसे सीधे संपर्क कर सकते है साथ ही रिपोर्ट कर्ताओं का रिपोर्ट सम्मान पूर्वक व गंभीरता पूर्वक लिखा जाएगा।