
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 07 सितंबर 2024 / शनिवार / बिलासपुर :- सिटी – हिंदू धर्म के प्रथम अराध देव भगवान गणेश की चतुर्थी तिथि इस वर्ष 06 व 07 सितंबर को पड़ रही है जिसकी मुहूर्त समय 06 सितंबर संध्या 3:1 बजे से शुरू होकर 07 सितंबर संध्या 5:37 तक रहेगी। लेकिन द्रिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष 07 सितंबर को ही गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।

गणेश पूजा घुमधाम से मनाने लोगो मे काफी उत्साह देखा गया 06 सितंबर की संध्या से ही सभी सभी सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति वाले भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लेकर पंडाल पहुँच गए व बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ गणपति बप्पा का अभिनंदन किये वही परिवारिक लोग अपने घरों में गणपति विराजने मूर्तियों को लेकर पहुँचे व घर की महिलाओं और बच्चों ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश को तिलक लगा कर घरों में प्रवेश कराए इस तरह 06 सितंबर की शाम से ही गणपति बप्पा मोरया की जय घोष सुनाई देने लगी साथ ही सभी के चेहरे पर भगवान गणेश के आने की खुशी दिखाई दी।