
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 05 जनवरी 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :- वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर चुचुहियापरा मे कुछ अज्ञात आसामजिक तत्वों के द्वारा वार्ड मे हुरदंग मचाते हुए रात्रि मे पथराओ कर घरों एवं बैनर फ्लेक्स बैनर मे पत्थर बाजी का काम करते है इन नसेड़ियों द्वारा इस काम को अंजाम लगभग रात्रि 1 बजे के बाद रोज़ाना काफी दिनों से दिया जा रहा है, जिससे वार्ड वासियो को भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस गंभीर मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश सदस्य व जिला सह प्रभारी शाहिद रज़ा एवं भाजपा के जिला सदस्य सैय्यद यूसुफ़ सिरगिट्टी थाना पहुचे और थाना प्रभारी नवीन कुमार देवागन को इन बातो से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा और उपरोक्त समस्त बातो को ध्यान मे रख कर अज्ञात तत्वो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने को कहा और साथ ही प्रतिदिन गस्त हेतु मोहल्ले मे पेट्रोलिंग गाडी भेजने हेतु आदेशित करने को कहा ताकि मोहल्ले की शान्ति बनी रहे और किसी प्रकार की अनुचित घटना ना हो ।