Homeअपराधहत्या के नियत से हमला करने वाला हमलावर पुलिस की हिरासत में,...

हत्या के नियत से हमला करने वाला हमलावर पुलिस की हिरासत में, पूर्व में भी पिता की हत्या के आरोप में जेल जा चुका आरोपी

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 24 अप्रैल 2024 / बुधवार / बिलासपुर :- !हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

चाकू से मारकर हत्या करने का किया गया प्रयास

● पिता की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी

बिलासपुर पुलिस लगातार आपराधिक तत्व लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.04.2024 को प्रार्थी कैलाश करेलिया साकिन डाक बंगला कोटा थाना उपस्थित आकर आज दिनांक 23.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया की हमारे पड़ोस के रहने वाले मसूर लाल करिहार का लड़का राकेश करिहार की शादी कार्यक्रम दिनांक 21.04.2024 से 23.04.2024 तक चल रहा था कि शादी के निमंत्रण में मसुर लाल करिहार के दामाद शान उर्फ निशांत लालपुरे व उसकी लड़की विनीता एवं अन्य रिश्तेदारी के लोग आए थे कि आज दिनांक 23.04.2024 को मैं कोटा पेट्रोल पंप टंकी में साफ सफाई कर रहा था कि करीबन 9:30 बजे मेरा भाई मुझे फोन कर बताया कि मसुर लाल करिहार का दामाद शान उर्फ निशांत ललपुरे मेरे घर आकर मुझे चाकू मार दिया है तब मैं सूचना पाकर जाकर देखा भाई विकास करेलिया खून से लथपथ था। मेरी मां ममता बाई करेलिया बाजू में रोती खड़ी थी पूछने पर बतायी की आज करीबन 9:00 बजे मसूर लाल करिहार के यहां विकाश करेलिया और बहन विनीता ललपूरे आपस में बातचीत कर रहे थे । बातचीत कर विकास करेलिया अपने घर वापस आ गया था कि दोनों को शादी कार्यक्रम में बातचीत करते हुए जीजा शान उर्फ निशांत ललपुरे देखकर अपनी पत्नी के ऊपर शंका की बात को लेकर शान उर्फ निशांत ललपूरे करीबन 9:25 बजे मेरे घर का गेट खोलकर घर आंगन में आकर मेरी पत्नी से क्यों बात कर रहे थे आज तुम्हें जान से मार दूंगा कहते हुए हत्या के नियत से विकास करेलिया के ऊपर अपने हाथ में रखकर धारदार हथियार से दाहिने सीने तरफ हमला किया जिससे मेरा भाई खून-खून हो गया तब मेरी मां ममता बाई करेलिया जाकर बीच-बचाओ की तो उसे भी मारपीट कर शान उर्फ निशांत लालपुरे भाग गए मारपीट से मेरी मां के दाहिने हाथ में चोट आई है, बताये है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उक्त आरोपी का पतासाजी कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी डाक बंगला पहाड़ी से भाग रहा था जिसे कोटा पुलिस एवं डायल 112 द्वारा घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शान उर्फ निशांत ललपुरे पिता स्व.निर्मल उम्र 33 साल साकिन कासिमपारा तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया। जिसका तलाशी लेने पर उसके पेंट के बाजू कमर में एक धारदार हथियार चाकू छुपा कर रखा हुआ था मिला, जिसे बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

● 2014 में पिता की हत्या के जुर्म में जेल जा चुका आरोपी

आरोपी शान उर्फ निशांत ललपुरे को सिरगिट्टी ने पुलिस 2014 में अपने ही पिता निर्मल ललपुरे के हत्या करने के जुर्म में जेल भेज चुकी है बता दें कि आरोपी ने अपने ही पिता की शंकर नगर वार्ड के कासिम पारा निवास पर हत्या कर लाश को सिरगिट्टी के फदहखार के जलाकर फेंक दिया था जिसकी शिनाख्त डीएनए के मिलान पर होने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।

पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।
गिरफ़्तार आरोपी आदतन अपराधी है पूर्व में भी उसके ऊपर हत्या समेत कई अपराध दर्ज हैं .असमाजिक तत्वों के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना हैं।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि.ओंकार बंजारे, प्र.आर.रविंद्र मिश्रा आरक्षक भोप साहू , डायल 112 से सोमेश्वर साहू का सराहनीय योगदान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!