Homeछत्तीसगढ़आईएमए के डॉक्टरों का दो दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न,उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य...

आईएमए के डॉक्टरों का दो दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न,उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सहित जिले के विधायक हुए शामिल, सैकड़ो की तादाद में उपस्थित रहे राज्य भर के डॉक्टर

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 25 फरवरी 2024 / रविवार / बिलासपुर :-
● 24 व 25 फरवरी को तिफरा नए बस स्टैंड के एक निजी होटल में चला दो दिवसीय सम्मेलन ● सैकड़ो की तादाद में उपस्थित रहे राज्य भर के आईएमए मेंबर डॉक्टर ● इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी की हुई सराहना ● उपस्थित अतिथियों ने कहा गरीबों तक सेवा पहुँचने आईएमए को हर संभव सहयोग करने तैयार
● 50 बेड के अस्पताल को प्राथमिकता देने डॉक्टरों ने की माँग

आईएमए के 19 वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे एक दिन पूर्व जिले के विधायकों में अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, शुशांत शुक्ला , अटल श्रीवास्तव, व रायपुर दैनिक भास्कर के संपादक विश्वेस ठाकरे भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर डॉक्टरों को जीवन दाता बताया ।दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।


तिफरा के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ये हमारी प्राथमिकता है। श्री साव ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती बीमारियों के कारण डॉक्टरों की जरूरत बढ़ी है और ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ी है।आईएमए की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा संगठन है जो चिकित्सा क्षेत्र में जन कल्याण के लिए काम कर रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करना और आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को शत प्रतिशत इलाज की सुविधा प्रदान करना है ।उन्होंने कहा कि धरती के भगवान डॉक्टर ही होते हैं। राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और डॉक्टरों के हित के लिए हर तरह का सहयोग दिया जायेगा। श्री जायसवाल ने राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में विशेष कार्य किये जायेंगे।


बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टरों के भरोसे किसी भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है।
आईएमए के स्टेट कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्मिथ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में मेकाहारा में हृदय के गंभीर रोगों का इलाज किया जा रहा है । हृदय रोग के कई मामलों की उन्होंने जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ नितिन जुनेजा, डॉक्टर बद्री जायसवाल ,डीआर जयसवाल ,डॉ आर एस शर्मा,डॉक्टर अभिजीत राय ज्यादा,डॉ ललित मखीजा,डॉ अशोक कुमार डॉ मनीष बुधी या,डॉक्टर अखिलेश ,डॉक्टर हेमंत चटर्जी,डॉक्टर असलम आरिफ के अलावा प्रदेश भर के लगभग 400 चिकित्सक इस सेमिनार में शामिल हुए। डॉक्टरों ने इस अवसर पर गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर नई तकनीक की जानकारी दी और डॉक्टरों की स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में आने वाली समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।
आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि 2 दिन के सम्मेलन में गरीब एवं आदिवासी दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों का इलाज करने के लिए योजना बनाई गई है जिसमें वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर तथा आदिवासी क्षेत्रों में शिविर लगाकर मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। जांजगीर जिले के कुष्ठ रोग अस्पताल में महिलाओं के कैंसर और गंभीर रोग की जांच शिविर लगाकर की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!