Homeअन्य खबरेस्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,चेकिंग के...

स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,चेकिंग के दौरान वाहनों की लगी कतार में नही चली नेता गिरी

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 02 अप्रैल 2024 / मंगलवार / बिलासपुर :-


शहर के सभी मुख्य मार्गो व चौक पर ट्रैफिक पुलिस की स्टाइलिस नम्बर एवं बिना नंबर वाहनों पर सख्त कार्रवाई

ब्लैक फिल्म लगी वाहन मोडिफाई साइलेंसर युक्त वाहनों पर भी कार्यवाही

विगत एक सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर बिना नंबर, स्टाइलिश नंबर और नंबर प्लेट में जाति, धर्म, पद नाम, नाम, स्लोगन लिखने वाले वाहन चालकों पर कड़ाई से कार्यवाही कर रही है, इसके साथ ही निरंतर पेट्रोलिंग के दौरान मोडिफाई साइलेंस लगे वाहनों एवम ब्लैक फिल्म वाले वाहनों को रोक कर कार्यवाही जारी हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) संजय साहू स्वयं इस अभियान का नेतृत्व करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज डीएसपी संजय साहू एवम टीम में ट्रैफिक निरीक्षक हेमवन्त चंद्राकार अन्य स्टाप ने मंगला चौक से लगभग 57 गाड़ियों को थाना भेज कर उन पर वैध रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराया जा कर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की गई।

ट्रैफिक पुलिस की अन्य कार्यवाही में निरंतर शहर पेट्रोलिंग के दौरान स0उ0नि0 डीडी सिंह टीम आर0 यासीन हुसैन ,रोहित साहू द्वारा 05 कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाली प्रतिबंधित साइलेंस युक्त बुलेट वाहन एवम 02 ब्लैक फिल्म लगी कर पर कार्यवाही की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!