Homeअन्य खबरेछत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 07 न्यायायिक अधिकारियों को प्रमोशन देकर बनाया एंट्री लेवल...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 07 न्यायायिक अधिकारियों को प्रमोशन देकर बनाया एंट्री लेवल डिस्ट्रिक्ट जज, 70 से अधिक जजों का भी हुआ तबादला…राज्यपाल के विधि अधिकारी को बनाया गया एडीजे

राजभारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 11 अप्रैल 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य में बड़े पैमाने पर न्यायधीशों का स्थानांतरण किया है। सात न्यायिक अधिकारियों को एंट्री लेवल डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर पदोन्नत कर एडीजे बनाया है वही 70 से अधिक सिविल जजों तबादला भी किया है साथ ही राज्यपाल के विधि अधिकारी को एडीजे बनाया है।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्देश पर न्यायायिक सेवा में फेर बदल के साथ अधिकारियों का प्रमोशन भी किया गया है जिसके अंतर्गत राज्यपाल सचिवालय के विधि अधिकारी नीरू सिंह को रायपुर में एडीजे दशम के पद पर पदोन्नति देकर पदस्थ किया गया है। हाईकोर्ट ने एक और औपचारिकता निभाते हुए 07 सीनियर सिविल जजों को एंट्री लेवल डिस्ट्रिक्ट जज के रूप में पदोन्नति दिया है। इसके अलावा राज्य के अलग अलग स्थानों में पदस्थ तकरीबन 70 सिविल जजों का तबादला आदेश भी जारी किया है।

● इन सीनियर सिविल जजों को बनाया गया एडीजे ● प्रमोशन पाने वाले 07 सीनियर जजों में संजय रात्रे रजिस्ट्रार कमर्शियल कोर्ट को एडीजे द्वितीय बलौदाबाजार, संतोष ठाकुर सीजेएम दुर्ग को रायगढ़ , नरेंद्र कुमार सीजेएम अम्बिकापुर को रायपुर , श्यामवाली मरावी सीजेएम बलौदाबाजार को दुर्ग एडीजे, सुषमा लकड़ा सीजेएम सूरजपुर को वर्तमान स्थान में एडीजे, अनिल प्रभात मिंज सीजेएम धमतरी को बिलासपुर में एडीजे व दीपक कुमार कोशले सीजेएम रायगढ़ को दुर्ग में पंचम एडीजे नियुक्त किया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!