Homeछत्तीसगढ़सिरगिट्टी क्षेत्र में ओवर लोड ट्रकों के आवाजाही से सड़कें हुई जरजर,परेशान...

सिरगिट्टी क्षेत्र में ओवर लोड ट्रकों के आवाजाही से सड़कें हुई जरजर,परेशान नागरिकों ने ट्रकों के आवजाही पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 07 सितंबर 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र में ओवर लोड ट्रकों के आवाजाही से कई अच्छी सड़के खराब हो चुकी है वही इन्ही खराब सड़कों में आम नागरिकों को कीचड़ में सराबोर होकर गुजरना पड़ता है जिससे परेशान स्थानीय नागरिकों ने अब ट्रकों के आवजाही का विरोध करने पर मजबूर हो गए है।

गुरुवार को नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सिरगिट्टी थाने के थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त समस्या से अवगत करवाया है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं का उल्लेख कर बताया कि सिरगिट्टी क्षेत्र रेल्वे क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ निर्माण कार्य की वजह से रेल्वे के ठेकेदार भारी भरकम ट्रकों से मिट्टी सहित अन्य मटेरियल को लेकर सड़कों से गुजरते है वही ट्रकों में क्षमता से अधिक मटेरियल का वजन होने के कारण सड़कें धंसने लगती है और फिर सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढे बन जाते है जिससे कार, बाईक व पैदल जाने वाले को गिरने का डर बना होता है। ज्ञापन के अनुसार गजरा चौक से लेकर शारदा मंदिर तक कि सड़कों की सबसे जरजर स्थिति है जिसे रेल्वे ठेकेदारों ने आवजाही कर खराब कर दिया है वही पिछले दिनों उस सड़क में एक बच्चे के गिरने से पैर टूट गया है। ठेकेदार द्वारा उस सड़क को बनवाने की अपील की गई है अन्यथा वहाँ से ट्रकों के गुजरने का आम नागरिक विरोध करेगी।

समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन ने तत्काल रेल अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित राहत हेतु गड्ढों को पाटने निर्देश दिया है।

● शनिवार को चलेगा हस्ताक्षर अभियान

प्रतिनिधि मंडल ने सिरगिट्टी पत्रकार संघ को बताया कि शनिवार को फधा खार के पास स्थित शारदा मंदिर चानमारी रोड पर प्रातः 11 बजे से हस्ताक्षर अभियान रखा जाएगा साथ ही हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से शासन से नव निर्मित सड़कों की माँग की जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अधिवक्ता ओम साहू , दिनेश कौशिक, कृष्णा पांडे , उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!