Homeअन्य खबरेशहीदों की याद में 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखा...

शहीदों की याद में 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखा गया,भारत के गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ /29 जनवरी 2023 / बिलासपुर/भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए जवानों की याद में 30 जनवरी को सवेरे 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अनुदेश अनुसार 30 जनवरी को अन्य गतिविधियों को रोक सवेरे 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाए। जहां सायरन/आर्मी गन उपलब्ध हों वहां दो मिनट की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन/आर्मी से दी जाए। सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाई जाए तथा दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लीयर सायरन बजाई जाए। सिग्नल/सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाए और मौन धारण करें। जिन स्थानों पर सिग्नल/सायरन की कोई व्यवस्था न हो वहां सवेरे 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को अनुदेश दिए जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!