


राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 31 मई 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :- थाना सीपत के एक आरक्षक ने अचानक से थाने में ही आत्महत्या करने की कोशिश करने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उक्त घटना की जानकारी जब पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को हुई तो वे आरक्षक से मिलकर उसकी समस्याओं से अवगत हुए व उसे समझाकर मनाते हुए आत्महत्या न करने की समझाईश दिए ।
दिनांक 29/05/24 को थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी वहां आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप क्रमांक 1039 भी पहुंचा उसके मुँह से शराब की दुर्गंध आने पर थाना प्रभारी द्वारा उसे भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देकर रोजनामचा रिपोर्ट दर्ज की गई।
अगले दिन आरक्षक धर्मेंद्र द्वारा थाने जाकर अपने गले के गमछे को पंखे में बांधने लगा ऐसी असामान्य हरकत देखकर थाने में उपस्थित स्टाफ द्वारा उसे रोका गया ।उसके पश्चात घटना की जानकारी प्राप्त होने पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाने पहुंचकर आरक्षक से बातचीत /काउंसलिंग करने पर आरक्षक द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान होकर अपना स्थानांतरण रक्षित केंद्र अथवा अन्य किसी ग्रामीण थाने में करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।