Homeछत्तीसगढ़श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन व डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर ने मिलकर लगाया 100...

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन व डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर ने मिलकर लगाया 100 फलदार पौधे..एक पेड़ माँ के नाम लगाने पहुँचे अधिकारी,पत्रकारों,डॉक्टरों सहित वरिष्ठ समाज सेवक

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 11 अगस्त 2024 / रविवार / बिलासपुर :- जिले की जानीमानी सामाजिक संस्था श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने रियल स्टेट डेवलपर कंपनी डीसीटी के साथ संयुक्त रूप से मिलकर रविवार को रायपुर रोड स्थित हिर्री के कृष्णा पुरम कालोनी में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत 100 फल दार पौधों का रोपण किया है जिसमे जिले के पुलिस अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों, डॉक्टरों सहित समाज सेवकों ने अपना श्रम दान करते हुए अपनी अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाया है।

उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,अति.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, यातायात अति.पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, ग्रामीण अति.पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, डीएसपी गरिमा द्विवेदी, आईपीएस उमेश गुप्ता, सीवी रामन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव गौरव शुक्ला, संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद तिवारी,लाइफ केयर अस्पताल के संचालक डॉ. श्रीश मिश्रा, महादेव अस्पताल के संचालक डॉ. आशुतोष तिवारी , बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा,महामाया आईटीआई के संचालक शत्रुघन साहू, समाज सेवक चंचल सलूजा, समाज सेवक नीरज गेमनानी शांता फाउंडेशन, द्रोण बचपन स्कूल के संचालक अशोक पांडे, सहकारी बैंक से कमलेश गुप्ता,नई दुनिया के स्थानीय संपादक सुनील गुप्ता, चंदन केसरी अखबार के संपादक प्रशांत सिंह को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था ।

एक पेड़ माँ के नाम पौधा लगाने के पश्चात विशिष्ट अथिति के आसंदी से प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने अपने उदबोधन में कहा सूर्या पुष्पा फाउंडेशन व रियल स्टेट डेवलपर डीसीटी के द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम का आयोजन एक सराहनीय पहल है माँ के नाम पर ही इंसान की संवेदना जागृत हो जाती है और वह जब माँ के नाम पर पौधा लगाता है तो वह पौधा हमेशा उसकी स्मृति में बना रहता है।

सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा ने कहा जन्म देने वाली माँ के बाद कोई माँ होती है तो वह वृक्ष होती है क्योंकि एक माँ जननी होती है और वृक्ष जीवन दायनी माँ होती है जिसके ऑक्सीजन से हम सांस लेते है और जीवन हमारी संचालित रहती है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि वृक्ष लगाएँ और उसे जीवित रखें साथ ही आयोजन कर्ताओं को इस कार्य के लिए साधुवाद है।

सूर्या फाउंडेशन एनजीओ के डॉयरेक्टर गौरव शुक्ला ने बताया वह हर वर्ष हजारों की तादाद में पेड़ लगाते है हमारा मकसद ही हरियाली लाना है क्योंकि धरती हरा रहेगा तो जीवन भरा रहेगा।

डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर के डॉयरेक्टर राजेन्द्र सिंह राजपूत का कहना है हमारे हर कालोनी में पेड़ अधिक से अधिक संख्या में लगाई जाती है व हम अभी तक 5000 पेड़ लगा चुकें है। कृष्णा पुरम में हरियाली लाना ही हमारा उद्देश्य है आज माँ के नाम पेड़ लगा कर बहुत ही सुकून मिला है।

कार्यक्रम के अंत मे श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डॉयरेक्टर गौरव शुक्ला ने आगंतुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इतने दूर कार्यक्रम होने के पश्चात भी आप सभी की उपस्थिति हमारे हौसलों को बढाया है।

आज के इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, कृपा शंकर शर्मा( शिरगिट्टी पत्रकार संघ अध्यक्ष) द्रोणाबचपन स्कूल के चेयरमेन अशोक पांडेय, लाइफकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीश मिश्रा, चंदन केसरी के संपादक प्रशांत सिंह, डीसीटी के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत, रमीज देशबंधु, गौरव शुक्ला, डॉक्टर रमेश वैष्णव, आमना राजगीर, जया साहू, मेहा टिकेश्वर,शाव चंद्रकांता, सुभाष कौशिक, चचल सलूजा, नीरज गेमनानी, सगीता तिवारी, अनीश गंधर्व, हर्ष गुप्ता, कमलेश गुप्ता व फ़िल्म रेनिंग लव के अभिनेता अमन कैवर्त मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!