Homeछत्तीसगढ़गृह मंत्री पहुँचे बिलासपुर, आईजी रेंज की समीक्षा बैठक में नशे के...

गृह मंत्री पहुँचे बिलासपुर, आईजी रेंज की समीक्षा बैठक में नशे के व्यापार रोकने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश..अपराध के आंकड़ों को बताया पहले से बेहतर

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 06 सितंबर 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :-

● राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा आईजी रेंज की बैठक लेने पहुँचे बिलासपुर आईजी कार्यालय

● लगभग 5 घंटे चली बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

● गृह मंत्री से सवाल करने दिन भर डटे रहे बिलासपुर के पत्रकार

● पुलिस अधिकारियों को बताया काबिल कहा अपराध में पहले से गिरा ग्राफ

● गृह मंत्री ने एसपी की तारीफ कर अच्छी पुलिसिंग बताया

बिलासपुर सिटी -: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा 05 सितंबर गुरुवार को आईजी रेंज की बैठक लेने प्रातः 11:30 पर पहुँचे बिलासपुर आईजी कार्यालय जहाँ दिन भर हुए बैठक के दौरान बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला व पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सहित रेंज के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे है। बैठक के दौरान अपराध व पुलिसिंग को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ वही आये दिन हो रहे अपराधों के नियंत्रण के लिए गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। अवैध नशे के रोकथाम व व्यापार पर भी चिंता व्यक्त कर गृह मंत्री ने तह तक जाकर कार्यवाही करने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।

नशे के व्यापार से संपत्ति बनाने वालों की संपत्ति होगी कुर्की – गृह मंत्री

गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया विगत 06 महीनों में और पिछले दो वर्षों में अपराध के आंकड़ों में क्या फर्क आया है इसका आंकड़ा बैठक में निकाला गया तो पाया गया वर्ष 2021,22,23, में जो हत्या, बलात्कार,लूट व चोरी जैसे अपराध हुए उससे अच्छी स्थिति अभी 08 महीनों के आंकड़ों में पाया गया है इससे समझ आता है अच्छी पुलिसिंग अभी है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की तारीफ कर कहा एसपी अच्छे कार्य कर रहे है साथ ही उन्होंने कहा हम सभी ने बैठक में मिलकर यह निर्णय लिया है कि ड्रग्स के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और नशे के व्यापारियों के चेन कहाँ तक है इसकी पतासाजी कर नशे के सौदागरों के संपत्ति जब्त कर कुर्की की जाएगी। गृह मंत्री ने बताया 31 दिसंबर तक नशे की जब्त की गई सभी सामग्रियों को नष्ट किया जाएगा साथ ही लॉ एंड ऑर्डर व अभियोजन के नियमित अभ्यास की प्रक्रिया आज से ही शुरू की जाएगी।

● भूपेश बघेल ने झूठ कहा है – गृह मंत्री

गृह व उप मुख्यमंत्री मंत्री विजय शर्मा से जब पत्रकारों ने कहा आप लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे है उधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कह रहे है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा आप लोग सभी को सच बताइए भूपेश बघेल ने झूठ कहा है क्योंकि सरकारी आंकड़ा बता रहा पूर्व की अपेक्षा अभी कम अपराध हुए है जबकि उनके कार्यकाल में अपराध थमने का नाम ही नही ले रहा था।

● रात देर तक चलने वाले शराब बार पर होगी कार्यवाही और जो अधिकारी कार्यवाही नही करेगा उसपर मैं कार्यवाही करूँगा – गृह मंत्री

शहर में देर रात तक चलने वाले शराब बार पर कार्यवाही किये जाने के प्रश्न पर दो टूक जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा नियम विरुद्ध देर रात तक बार चलाने वाले बार संचालक पर सख्त कार्यवाही अधिकारी करेंगे अगर जो अधिकारी उनपर कार्यवाही नही करेगा उस पर हम लोग कार्यवाही करेंगे ।

● विष्णु देव साय सरकार ने अपने सभी वादे सांय सांय किए पूरे

उप मुख्यमंत्री व राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों को बताया 99 हजार आवास बने है प्रतिमाह 25 हजार की दर पर वही पिछली सरकार प्रतिमाह 02 हजार की दर पर बनाते थे अब केंद्र से 08 लाख 46 हजार आवास मिला है कुल मिलाकर 11 लाख 50 हजार आवास बने है। हमने कहा था किसानों को प्रत्येक क्विंटल धान के पीछे 31 सौ रुपये बोनस देंगे वह भी हमने दिया है और एक साथ पूरा दिया है। 5500 रुपये तेंदू पत्ता खरीदेंगे बोले वह भी किये है महतारी वंदन के लिए 01 हजार रुपये देंगे बोले वह भी दिए है मतलब विष्णु देव साय सरकार ने अपने वादा किये सभी कार्यों को सांय सांय पूरा किया है।

● चिट फंड कंपनी के रुपये वापसी के सवाल पर हाँथ खड़े किए गृह मंत्री विजय शर्मा

चिटफंड मामले पर पत्रकारों ने सवाल करते हुए गृह मंत्री से पूछा चिट फंड में डूबे हुए रुपयों को प्राप्त करने लोग भटक रहे है वही कुछ लोगों ने अपने रुपये वापस लेने आंदोलन भी कर रहे है? इस सवाल पर हाँथ खड़ा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा चिटफंड का मामला बड़ा ही पेचीदा है चिटफंड कंपनी के अपराधी को गिरफ्तार कर सकते है उसकी संपत्ति को कुर्की भी कर सकते है उसके रुपये को जब्त भी कर सकते है लेकिन वितरण की जो व्यवस्था है उसको आप सभी को मिलकर बनाना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!