Homeछत्तीसगढ़तमेश ने प्रारंभ की कुर्मी एकता मिशन, सोशल मीडिया में पोस्ट कर...

तमेश ने प्रारंभ की कुर्मी एकता मिशन, सोशल मीडिया में पोस्ट कर जुड़ने किया अपील

छत्तीसगढ़ / 19 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- कुर्मी समाज को एक सूत्र में पिरोने महाकाल सेना के संस्थापक व बिलासपुर रेलवे मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष तामेश कश्यप ने अपने लेख के ज़रिए एक प्रयास की, व सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से निम्न विचार रखे ।

तामेश ने कहा मैंने इस लेख के आरंभ में परिवार शब्द का ज़िक्र इसीलिए किया है क्यों कि हम कुर्मी समाज के विभिन्न उपनाम से एक तो है परंतु एक परिवार के रूप में एक सूत्र में नहीं बंधे हैं। एकता में बल है जानते हुए भी थोड़ी बिखरी सी स्तिथि है, राज्य में अथवा अंचल में हमारी संख्या के अनुकूल ना ही राजनैतिक् सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में ना ही नेतृत्व प्राप्त है ना ही वो सम्मान जिनके हम हक़दार है।
कुर्मी एकता मिशन वह मंच है जिसमें साथ आने से हमारे वंचित समाज के उन प्रतिभाओं को नेतृत्व भी मिलेगा और सम्मान भी। तो समय आ गया है अभी नहीं तो कभी नहीं, सभी कुर्मी वरिष्ठजनों व युवा भाइयों से निवेदन है कि इस मिशन से जुड़ने हेतु इस पोस्ट में अपना नाम व मोबाइल नंबर कमेंट बॉक्स पर अंकित करें या व्हाट्स उप पर नाम और पता अंकित करे
हमारे एक प्रयास से आगामी परिणाम कुर्मी समाज के लिए अनुकूल व उज्ज्वल हो सकते हैं॥
आपका अपना
तामेश कश्यप (बिलासपुर छ.ग.)
मो न. -9827976062

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!