

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 08 अक्टूबर 2024 / मंगलवार / बिलासपुर / सिटी :- नवरात्र आते ही चारो ओर गरबा की धूम मची हुई है। इसी क्रम में गणेश नगर चुचैया पारा वार्ड 46 में भी पार्षद कार्यालय प्रांगण में रास गरबा का आयोजन किया गया जो शानदार तीसरे वर्ष के पैदान पर पहुँच गई है । कार्यक्रम में आस पास क्षेत्र के महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व पारंपरिक वेश भूषा से सुसज्जित होकर गरबा के भक्तिमय गीत व संगीत में झूम झूम कर गरबा किये वही बच्चों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राम शरण यादव पहुँचे हुए थे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्ज्वला कराडे पहुँची हुई थी साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीता यादव थी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन व वार्ड 46 गणेश नगर के पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने बताया कि रास गरबा का लगातार यह तीसरा वर्ष है जो कि शानदार रूप से गुजरा है साथ ही यहाँ शांति मय ढंग से कार्यक्रम का आयोजन होता है जिससे सपरिवार लोग आनंद उठा सके।