Homeअपराधडेयरी फार्म में अपने ही साथी की हत्या करने वाला आरोपी तरुण...

डेयरी फार्म में अपने ही साथी की हत्या करने वाला आरोपी तरुण मिश्रा उर्फ पूनम गरियाबंद से गिरफ्तार…चोरी की मोबाईल बनी हत्या का कारण

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / रायपुर :-

● थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत गोर्वधन नगर स्थित डेयरी में फावड़ा से मारकर अपने ही साथी की हत्या की घटना को दिया था अंजाम।

● चोरी की मोबाईल फोन बना हत्या का कारण।

● एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

● आरोपी को गरियाबंद जिला से किया गया गिरफ्तार।

“● आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 793/25 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

प्रार्थी कृष्णा वर्मा निवासी रावाभांठा थाना खमतराई ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 17.07.25 को शाम करीबन 04.30 बजे दूध लेने गोर्वधन नगर खमतराई स्थित सुभाष तिवारी के डेयरी फार्म में गया था, वहां जाकर देखा तो जिस स्थान पर गाय भैंस बांधते है वहां पर डेयरी में काम करने वाला धनेश ऊर्फ धन्नू साहू मृत अवस्था में पडा था, जिसके सिर चेहरा में चोट लगने से खून निकला था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धनेश ऊर्फ धन्नू साहू की फावडे से मारकर हत्या कर दिया गया था तथा खून लगा फावडा भी पड़ा था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 793/25 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त डेयरी में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम नामक व्यक्ति भी काम करता था, जिसके संबंध में घटना के बाद से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रहीं थी एवं उसका मोबाईल फोन भी बंद था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्व में धनेश ऊर्फ धन्नू साहू एवं तरूण मिश्रा उर्फ पूनम के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर टीम के सदस्यों का शक तरूण मिश्रा उर्फ पूनम पर गहरा हो गया तथा तरूण मिश्रा उर्फ पूनम की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरूण मिश्रा उर्फ पूनम के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगाकर रेड कार्यवाही कर पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को तरूण मिश्रा उर्फ पूनम की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर उसे गरियाबंद जिला से पकड़ा गया। 

पूछताछ करने पर तरूण मिश्रा उर्फ पूनम द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने बताया कि घटना दिनांक को दोनों शराब दुकान जाकर शराब पीये इसी दौरान मृतक धनेश साहू ने शराब दुकान पास किसी व्यक्ति का मोबाईल फोन चोरी कर उसे दिया, नशे की हालत में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने चोरी किये गये मोबाईल फोन को कहीं गिरा दिया। इसी बात को लेकर मृतक धनेश आक्रोशित हो गया एवं डेयरी में वापस आने के बाद दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे। जिस पर आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने धनेश साहू को डेयरी से बाहर कर अंदर से ताला लगा था, कि धनेश साहू डेयरी से लगे मकान से चढ़कर डेयरी में पहुंचकर पुनः तरूण मिश्रा उर्फ पूनम से विवाद करने लगा। जिस पर आरोपी पास रखें फावड़े से धनेश उर्फ धन्नू साहू के सिर पर मारकर प्राण घातक वार किया जिससे धनेश साहू उर्फ धन्नू की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा वह बस से गरियाबंद फरार हो गया।

आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी – तरूण मिश्रा उर्फ पूनम पिता रामनरेश मिश्रा उम्र 38 वर्ष सा. सुरसेना थाना सरघुवा जिला चित्रकुट (उ.प्र.) हाल तिवारी डेयरी गोवर्धन नगर खमतराई।

*कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, पुष्पराज परिहार, चिंतामणी साहू, आर. शिवम द्विवेदी, अभिषेक सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अविनाश देवांगन एवं गौरीशंकर साहू तथा थाना खमतराई से उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर, आर. सुमित वर्मा, प्रदीप यादव, दीपक मिश्रा, लक्ष्मीकांत अहीर, अक्षय दिनकर एवं योगेश दुबे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!