
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 25 नवंबर 2024 / सोमवार / बिलासपुर / सिटी -: प्रदेश में मानवों के अधिकारों से संबंधित विषयों पर संघर्षरत संस्था मानवाधिकार सहायता संस्थान ने अपने स्थापना दिवस की तैयारी हेतु प्रदेश के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक शहर के मंगला चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई है जहाँ राज्य भर से उपस्थित मानवाधिकार सहायता संस्थान के पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किये। उक्त बैठक में मुख्य रूप से बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रमेश कुमार कश्यप ने किया वही सभी की सहमति से स्थापना दिवस को स्व.लखी राम ऑडिटोरियम में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है साथ ही इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रमेश कुमार कश्यप ने कहा मानवों के अधिकारों का हनन अब विभिन्न रूपों से होता जा रहा है जहाँ हमे उनके हनन पर पाबंदी लगाने तीव्र रूप से संघर्ष करना होगा और गरीबों की सहायता करना होगा इस बात का सभी को स्थापना दिवस के दिन संकल्प लेना चाहिए । चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रमेश वैष्णव ने प्रदेश भर से बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्तं करते हुए कहा चिकित्सा क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र होता है हमारा संगठन ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा से संबंधित कैंप लगाकर गरीबों की मदद करेगा यही मानव धर्म है ।
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कुंज बिहारी जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुमार राज कश्यप, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रमेश वैष्णव , महिला प्रदेश अध्यक्ष बिंदु यादव, प्रदेश महासचिव धरम भार्गव , सुखनंदन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे ।