Homeछत्तीसगढ़बेलतरा की बहुप्रतीक्षित माँग को विधायक शुशांत शुक्ला ने दिलाई मुख्यमंत्री से...

बेलतरा की बहुप्रतीक्षित माँग को विधायक शुशांत शुक्ला ने दिलाई मुख्यमंत्री से स्वीकृति…. करोड़ो रुपये में होंगे कार्य पूरे ….जाने क्या होंगे कार्य

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / बेलतरा समाचार :-

गोंदइया एनीकट निर्माण को मिली मंजूरी,खेती और किसानों को मिलेगा लाभ


  • विधायक सुशांत शुक्ला ने की थी मांग,क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात

इन दिनों विधायक शुशांत शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र बेलतरा में कई महत्वपूर्ण कार्यों को राज्य सरकार से स्वीकृति दिलाकर आम जनता की आँखों के तारे बन गए है इसी कड़ी में अब वे एक और महत्वपूर्ण कार्य को राज्य सरकार से स्वीकृति दिलाने में सफल हो गए है बता दें कि बिलासपुर जिले के अंतर्गत बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग गोन्दइया एनीकट को राज्य शासन से प्रशासकीय मंजूरी मिल गई। क्षेत्रीय विधायक शुशांत शुक्ला की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रवासियों को यह सौगात दी है। 12 करोड़ 1 लाख 94 हजार की लागत से इस एनीकट के निर्माण से 80 हेक्टेयर खरीफ फसल एवं 55 हेक्टेयर रबी फसल का सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई किया जाएगा,इसके अलावा भू-जल संवर्धन, निस्तारी और आवागमन की भी सुविधा लोगों को मिलेगी। 2023-24 के बजट में गोंदइया एनीकट को शामिल किया गया था पर प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली थी। विधायक शुशांत शुक्ला ने नए साल के जनवरी माह में वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पत्र लिखकर प्रशासकीय स्वीकृति देने का अनुरोध किया था। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात विधायक सुशांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
विधायक शुशांत शुक्ला ने वित्त मंत्री को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लिखें पत्र में कहा था की मेरे विधानसभा क्षेत्र बेलतरा अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में गोंदईया एनीकट निर्माण कार्य योजना बजट में शामिल किया गया है। उक्त योजना से 80 हेक्टेयर खरीफ फसल एवं 55 हेक्टेयर रबी फसल का सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई प्रस्तावित है। एनीकट के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलने के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों का भू-जल स्तर बढ़ेगा। साथ ही अरपा नदी में जल प्रवाह साल भर बनाये रखने में मदद मिलेगी।

नब्बे दिवस की अल्प अवधि में क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातें
विधानसभा बेलतरा में विकास कार्य द्रुत गति से प्रवाहित हो रही है क्षेत्र के ऐसे कई जनहित से जुड़े मुद्दे हैं जिन्हें अल्प अवधि में ही धरातल पर उतारने के लिए विधायक शुशांत शुक्ला सफ़ल हुए गोंदइया एनिकट को इसके त्वरित उदाहरण के रूप में लिया जा सकता है विधायक द्वारा वित्त मंत्री को लिखे पत्र के 90 दिवस के भीतर ही एनिकट निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई इसी तरह ग्राम पंचायत नगोई में उपतहसील की घोषणा व चांटीडीह में अन्नपुर्णा दाल भात केंद्र खोले जाने जैसे जनहित से जुड़े त्वरित कार्य शामिल हैं विधायक शुशांत शुक्ला की पहल पर किए ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने सभी को हतप्रभ कर दिया इससे विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली सरकार की सुशासन वाली व्यवस्था पर जनमानस का विश्वास प्रगाढ़ हुआ है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!