Homeखेलआशीर्वाद वैली में मनाया गया सावन उत्सव,श्रुति रेलवानी को मिला सावन सुंदरी...

आशीर्वाद वैली में मनाया गया सावन उत्सव,श्रुति रेलवानी को मिला सावन सुंदरी का प्रथम पुरुस्कार

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 07 अगस्त 2023 / बिलासपुर :- सावन के आने से सभी जगह विभिन्न आयोजन किए जाते हैं।उसी परिपाटी में हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में सावन उत्सव मनाया गया जिसमे कॉलोनी की साठ से भी ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।
इस आयोजन में महिलाओं ने प्रभु शिव शंकर एवं श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना के उपरांत विभिन्न प्रस्तुतियां जैसे डांस,सिंगिंग,शायरी,कविताओं से इस आयोजन में समा बांध दिया।महिलाओं ने आपस ने विभिन्न गेम्स भी खेला जिसमे आकर्षक पुरुस्कार वितरित किए गए।

प्रतियोगिता में अलग अलग कैटेगरी में पुरुस्कार दिए गए जिसमे सावन सुंदरी का प्रथम पुरुस्कार श्रुति रेलवानी को मिला, मिसेज आशीर्वाद वैली का पुरुस्कार अपर्णा अग्रवाल को मिला, द मोस्ट लकी लेडी का पुरुस्कार नेहा बरनवाल को मिला।
प्रतियोगिता के कुशल संचालन में एंकरिंग संगीता जेम्स ने किया जिसमें उन्होंने अपने अनुभव एवं मधुर वाणी से आयोजन में समा बांध दिया।

प्रतियोगिता के कुशल आयोजन में सभी प्रतिभागियों ने अपना सहयोग किया जिसमें विशेष योगदान वसुधा शर्मा, प्रतिमा गुप्ता, कविता ददरिया, सुषमा त्रिवेदी, मेघा जैसवानी, रागिनी राय, मंजू पांडेय, सरोज अग्रवाल, लीना वर्मा एवम सहयोगी साथियों का रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!