

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 17 फरवरी 2024 / शनिवार / बिलासपुर :- जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आज शनिवार को प्रातः महामाया मंदिर में माथा टेकने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण कर लिया है वही उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है । तत्पश्चात दोपहर 2 बजे बिलासा गुड़ी में एक प्रेस वार्ता रख पत्रकारों को अपने कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा बेहतरीन पुलिसिंग कर अपराधों की जड़ तक पहुँचेंगे व पर्दे के पीछे पनप रहे अपराधियों पर नकेल कसते हुए लॉयन आर्डर मेंटेन करेंगे वही जिले में सघन चेकिंग भी लगातार जारी रहेगी।
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह 2012 बैच के आईपीएस है वही ने एन्टी क्रप्शन के अलावा नारायण पुर व धमतरी के भी एसपी रहे है
● सट्टा जुआ व नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी
एसपी रजनेश सिंह ने कहा सट्टा, जुआ व नशे के व्यापार में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर उनके तह तक पहुँचा जाएगा जिससे अपराध पनपने पर पाबंदी लग सके क्योंकि नशे पर पाबंदी लगाने शासन का सख्त आदेश है।वही शहर में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा ।
● पुलिस का अभियान आम नागरिकों तक पहुँचने का एक माध्यम है
नशे से निजात अभियान जारी रखने के संबंध पर प्रश्न का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस का कोई भी अभियान आम नागरिकों तक जुड़ने का एक माध्यम होता है व इस माध्यम से पुलिस जनता के मन मे पुलिस के प्रति भय को हटाते हुए रिश्ता कायम कर लोगों की मदद करती है इसलिए उक्त अभियान को किसी न किसी रूप में जारी रखा जाएगा ।
● वाहन चेकिंग में परिवारिक लोगों को नही किया जायेगा परेशान
एसपी ने कहा वाहन चेकिंग के दौरान परिवार लेकर चल रहे लोगों को परेशानी न हो उसका विशेष घ्यान रखा जाएगा। परिवारिक लोगों के वाहन की चेकिंग नही होगी अति आवश्यकता पड़ने पर ही रोका जाएगा व जिले में लगातार वाहन चेकिंग जारी रहेगी।
● सरकंडा हत्या कांड दुःखद
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से जब पत्रकारों ने सरकंडा हत्या कांड व रतनपुर हत्या कांड सहित चाकूबाजी के घटनाओं का जिक्र किया तो वे बोले सरकंडा हत्या कांड एक दुखद घटना है ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका विशेष घ्यान रखा जाएगा और जिले में शांति रखने हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
● समय के पाबंद दिखे नव नियुक्त एसपी
नव नियुक्त एसपी रजनेश सिंह समय के पाबंद दिखे उनके द्वारा निर्धारित की गई प्रेस वार्ता का समय 2 बजे था वही वे 2 बजे से एक सेंकेंड भी देरी नही किये और समय पर ही अपना स्थान ग्रहण कर लिए।

बिलासा गुड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा भी उपस्थित रही।