Homeखेलराज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित सभी मैडलों पर...

राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित सभी मैडलों पर बिलासपुर आयरन खिलाड़ियों का कब्जा

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार -:

● वेटलिफ्टिंग में बिलासपुर जिला रहा सब जूनियर बालक वर्ग विजेता

छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं बस्तर जिला भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल समर ओपन वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर में आयोजित किया गया था. यह प्रतियोगिता सब जूनियर (बालक/ एवं बालिका) जूनियर ,सीनियर (महिला एवं पुरुष) के अलग-अलग कैटेगरी मे था. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों से आए हुए 155 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
बिलासपुर जिले के 5 सब जूनियर बालक एवं 1 सीनियर वूमेन ने हिस्सा लिया था जिसमें श्रीवर्धन श्रीवास्तव (सब-जूनियर) स्वर्ण पदक, वीरेंद्र सांवरा (सब-जूनियर) रजत पदक, प्रियांशु मानिकपुरी (सब-जूनियर) रजत पदक, कु. मेघा भगत (सीनियर) वर्ग में कांस्य पदक जीतकर बिलासपुर जिले का सम्मान बढ़ाएँ है दो अन्य सब जूनियर खिलाड़ी हिमांशु मानिकपुरी चौथा स्थान एवं हर्षवर्धन पांचवा स्थान पर रहे है ।


काफी वर्ष बाद बिलासपुर जिला को सब जूनियर बालक वर्ग में विजेता के रूप में ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है.
बिलासपुर जिले के टीम कोच के रूप में उत्तम कुमार साहू, टीम मैनेजर वीरावी खुसरो, वरिष्ठ पूर्व खिलाड़ी भूपेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में जगदलपुर विधायक किरण देव सिंह एवं सांसद महेश कश्यप के मौजूदगी में खिलाड़ियों को पदक देकर के सम्मानित किया गया।
आयरन खेलों में सर्वोच्च शिखर में भारोत्तोलन संघ के मजबूत आधार स्तंभ छत्तीसगढ़ के महासचिव डॉक्टर राजेश जॅघेल एवं कोषाध्यक्ष नंदू जॅघेल के द्वारा लगातार खिलाड़ियों के बेहतर मार्गदर्शन के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं उनका मार्गदर्शन करते आ रहे हैं । बता दें इन खिलाड़ियों के जीत से बिलासपुर में हर्ष व्याप्त है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!