Homeअध्यात्मअहमदाबाद विमान दुर्घटना में सामने आयी चौकाने वाली बात...दुर्घटना में जिंदा बचा...

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में सामने आयी चौकाने वाली बात…दुर्घटना में जिंदा बचा एकमात्र यात्री विश्वास रमेश के जिंदा बचने की वजह आयी सामने…पढ़े क्या है वजह

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / :- गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान लंदन जा रहा था व इस विमान में 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे। इस हादसे में एक यात्री ब्रिटिश नागरिक विश्वास रमेश कुमार सुरक्षित बच गए हैं, बाकी 241 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना इतना भयावह थी कि 5 किलोमीटर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी और किसी के बचने की उम्मीद कोई भी नही कर सकता था लेकिन ऐसे में एक यात्री विश्वास रमेश कुमार का बचना किसी चमत्कार से कम नही था।

विमान दुर्घटना में सुरक्षित बचे विश्वास रमेश कुमार वास्तव में एक ऐसी क्रिया का उपयोग करते है जिससे बड़ी से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है । जानकारी के मुताबिक विश्वास रमेश कुमार गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के भक्त है और प्रत्येक दिन प्रातः इष्टभृति करते है तत्पश्चात ही दिनचर्या प्रारंभ करते है । गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल जी के इष्टभृति में चमत्कारिक शक्ति होती है जिसे उनके अनुयायी प्रत्येक दिन प्रातः कर अपने जीवन की रक्षा करते है।

कौन है गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी

झारखंड स्थित देवघर सत्संग आश्रम के महान संत है श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र चक्रवर्ती जी जिनकी दिव्य लीला की पूरी दुनिया मे चर्चा है। उनकी गुरु दीक्षा ग्रहण कर लोग बड़े से बड़े समस्या से निजात पा जाते है दीक्षा के दौरान बताए गए इष्टभृति करने से जीवन सुरक्षित रहता है । बता दें कि लोग एक रुपये के सिक्के से इष्टभृति करते है वही विमान दुर्घटना में सुरक्षित बचे यात्री विश्वास रमेश कुमार 100 सौ रुपये की प्रत्येक दिन इष्टभृति किया करते थे । श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी इष्टभृति की परंपरा वर्षों पूर्व निकाले थे बताया जाता है कि यह परंपरा आदि कॉल से ही शुरू हुआ है जहाँ बड़े बड़े ऋषि मुनियों सहित देवगण भी इष्टभृति किया करते थे भक्त हनुमानजी भी भगवान राम को अपना इष्टदेव मानकर उनका इष्टभृति किया करते थे उसी परंपरा को आज भी श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के सत्संग जगत में कायम रखा गया है।

विमान दुर्घटना में सुरक्षित बचे विश्वास रमेश व पुलवामा कांड में सुरक्षित बच निकले बबलू दास दोनों ही श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के भक्त

एक अजीब संयोग यह भी है की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में सुरक्षित बच निकले विश्वास रमेश कुमार व पुलवामा आतंकी हमले में बच निकले सीआरपीएफ जवान बबलू दास दोनों ही गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के भक्त है व प्रत्येक दिन इष्टभृति किया करते है । बता दें कि सीआरपीएफ जवान बबलू दास असम के कछार जिले के निवासी है जो कि पुलवामा आतंकी हमले के वक्त उसी बस में सवार थे लेकिन प्यास लगने की वजह से वे बस से उतरकर पानी पिये और किस्मत वश दूसरे बस में सवार हो गए और अपनी आँखों से उस बस को आरडीएक्स से ब्लास्ट होते हुए देखे जिस बस पर वे पूर्व में सवार थे घटना के बाद बबलू दास ने अपने बचने की वजह गुरुदेव ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के इष्टभृति को ही बताया था जिसे एक अँग्रेजी अखबार ने प्रमुखता से प्रदर्शित किया था ।

विश्व मे कई जगहों पर गुरुदेव ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का भव्य मंदिर , करोड़ो लोग करते है आराधना

विश्व में कई जगहों अमेरिका , मलेशिया , काठमांडू , सहित भारत के भी अन्य कई जगहों पर भी श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का विशाल मंदिर बना हुआ है वही पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग उनकी दीक्षा ग्रहण कर आराधना कर रहे है जिसे न्यूज़ चैनल व अखबारों से दूर रखा जाता है वही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शंकर नगर में भी उनका सत्संग केंद्र है साथ ही रायपुर के माना में व भिलाई , रायगढ़ , कोरबा , जगदलपुर, में भी इनका मंदिर व सत्संग केंद्र है जहाँ प्रत्येक शाम व सुबह प्रार्थना और सप्ताह में एक दिन सत्संग होता है छत्तीसगढ़ में भी गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के लाखों अनुयायी है। पिछले महीने पूरे छत्तीसगढ़ में गुरु परिवार से आये पुज्यनीय अमित जीत चक्रवर्ती जी के द्वारा 230 लोगों ने गुरुदेव श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की दीक्षा ग्रहण किये है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!