

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार -: बीते 31 मई को शहर की जानीमानी डाँस ट्रेनिंग स्कूल नायडू डाँस क्लासेस अपने ” ” “सुनामी समर डाँस कैंप ” का समापन कार्यक्रम ” मुंबई की धुन बिलासपुर की ताल ” का आयोजन रेलवे क्षेत्र के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में रखा था । जहाँ मुंबई के जानेमाने बॉलीवुड कोरियोग्राफर मारियो शर्मा से 15 दिनों की डाँस प्रशिक्षण लेने के पश्चात डाँसरो ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया जहाँ मंच पर छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों ने भी विभिन्न प्रकार के कई रोचक डाँसों की प्रस्तुति दिए और तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने उनका स्वागत कर उनके प्रस्तुति की प्रशंसा की ।

बॉलीवुड कोरियोग्राफर मारियो ने 15 दिनों में ही बना दिया डाँसर
नायडू डाँस क्लासेस ने के डाँस विशेष प्रशिक्षण के लिये 15 दिनों का ” सुनामी समर डाँस कैंप ” लगाया जिसमे डाँसरो को उचित प्रक्षिक्षण देने के लिए मुंबई से बॉलीवुड कोरियो ग्राफर मारियो शर्मा व मोहक को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया । उक्त प्रशिक्षण में डाँस ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण दिया जिसमें मुख्य रूप से हिप – हॉप ,सोलो डाँस, बॉलीवुड समकालीन व अन्य नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण दिया और कम दिनों में ही सामान्य लोगों को डाँसर बना दिया ।

नायडू डाँस क्लासेस के निर्देशकों की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर
नायडू डाँस क्लासेस के निर्देशकों हरि नायडू व मुनमुन नायडू ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है । बता दें कि हरि नायडू ने लोकप्रिय टीवी शो बूगी वूगी में फ़िल्म अभिनेता जावेद जाफरी के समक्ष अपने डाँस का प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया था वही मुनमुन नायडू ने हैदराबाद में आयोजित एक साउथ रियलिटी शो में प्रतिभागी बन फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई है। हरि नायडू व मुनमुन नायडू ने इंडियाज गॉट टेलेंट में भी बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर , मल्लिका अरोड़ा व किरण खैर के सामने चयनित होकर कलर्स चैनल के लिए प्रस्तुति दिए है इसके अतिरिक्त हरि नायडू और उनके छात्रों ने तेलगु चैनलों पर भी प्रदर्शन किया है जिससे उनकी प्रतिभा को और अत्यधिक पहचान मिली है। हाल ही में पति पत्नी की इस जोड़ी ने एक साथ सोनी टीवी के एक डाँस शो में चयनित होकर अपने डाँस का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है जिससे उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है ।


डाँस प्रतियोगिता में इवेंट जगत की प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहे
नायडू डाँस क्लासेस के सुनामी समर कैंप के समापन डाँस प्रतियोगिता शो के भव्य समारोह में रेडियो व इवेंट जगत की प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रही जिन्होंने इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। रेडियो ऑरेंज की आरजे मिस प्रियंका ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की और समा बाँधे रखा वही रायपुर के क्रेजी चॉप्स के संस्थापक बँटी चंद्राकर में अपनी उपस्थिति व एंकरिंग से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया उनकी वेश भूषा शो का आकर्षण बनी रही।


कार्यक्रम में बतौर अतिथि इनकी रही उपस्थिति जिन्होंने शो को सराहा
नायडू डाँस क्लासेस की अंतिम दिन के समारोह कार्यक्रम में शहर के जानेमाने हस्तियों की बतौर अतिथि उपस्थिति रही जिनमे मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक प्रवीण झा वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कृपा शंकर शर्मा सम्मान पूर्वक उपस्थित रहे साथ ही छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के पत्रकार मुरली राव , महिला समाज सेविका श्रीमती शिल्पी मुकेश अग्रवाल, श्रीमती सुनीता चावला, ड्रीमलैंड स्कूल की निवेदिता मैडम, ब्रजेश स्कूल की प्राचार्या निशिता मैडम, कॉंग्रेस नेता रविंद्र सिंह , तजम्मुल हक , संदीप गुप्ता , गौरव तिवारी , श्री प्रतिश , अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार , दिनेश सर् व मधुबाबू उपस्थित थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय नारायण ने की है । उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह समर डाँस कैंप न केवल प्रतिभागियों के लिए डाँस सीखने का मंच था बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन जैसे गुणों का भी विकास हुआ है। नायडू डाँस क्लासेस की यह पहल बिलासपुर में नृत्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है ।


कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हरि नायडू ने कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया व उम्मीद जताई कि हमेशा नए टेलेंट के लिए नए नए तरीकों से प्रतिभा को निखारते हुए ऐसे ही मंच प्रदान कर प्लेटफॉर्म देने की कोशिश करते रहेंगे ।
