

छत्तीसगढ़ / 15 मार्च 2023 / बिलासपुर :- अन्नपूर्णा कॉलोनी सेक्टर 3 शिव मंदिर रोड के पास “स्व. नागा राव ” के नाम पर चौक का नामकरण का उद्घाटन वार्ड के प्रथम नागरिक इब्राहिम खान अब्दुल एवम् वार्ड के वरिष्ठ गणमान्य नागरिको के कर कमलों से किया गया। पार्षद ने अपने उद्बोधन में कहा जब भी हम अपने जीवन में कुछ भी कार्यों को करते है अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करते है उसमे हमारे बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद सदा ही महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, उक्त कार्यक्रम में मनोरत बाबू, पी मोहन राव, जी मधु बाबू, बरूण दास, नरसिंग मूर्ति, डी एन प्रसाद, जगन पटनायक, प्रसाद राव, राजू कौशल, संजय बाबा जी, अरविंद सिंह, जी मोहन राव, वासू, बी रमेश, पी अप्पा राव, संजीव, जेकब, जी के तत्ता गुप्ता, राज बंजारे, नवीन कुमार, आर्यन मुखर्जी एवम् वार्ड के समस्त बुद्धजीवियों की गरिमामयी उपस्थिति रहा।